Rajasthan Crime: राजस्थान के जयपुर में एक युवक ने शुक्रवार यानी 24 जनवरी को सुसाइड करने की कोशिश की. ऐसे में वह आमेर मावठा के पास आया और इधर-उधर देखकर पानी में छलांग लगा दी.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के जयपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, यहां एक युवक ने शुक्रवार यानी 24 जनवरी को सुसाइड करने की कोशिश की. इसी के चलते युवक ने आमेर मावठा में छलांग लगा ली थी.
वहीं, सिविल डिंफेस टीम ने तुरंत युवक का रेस्क्यू और पानी से बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच गई. आमेर थाना पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवक नीट क्लियर नहीं होने से मानिसक तनाव में था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आमेर के नाटाटा के रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसकी उम्र 22 साल है. शुक्रवार दोपहर लगभग 1:30 बजे वह आमेर मावठा पहुंचा. वहीं, मावठा के पास खड़े होकर कुछ समय इधर-उधर देखने लगा. इसके बाद उसने छलांग लगा दी.
इधर पानी की आवाज सुनकर दौड़ते हुए लोग पहुंचे, जहां युनक डूबता हुआ दिखाई दिया. वहीं, लोगों का शोर सुनकर मावठा के पास तैनात सिविल डिफेंस टीम पहुंची और मावठे में उतर रेस्क्यू कर पानी में डूबते युवक को बचाया.
सिविल डिफेंस टीम ने लगभग 10 मिनट की मशक्कत की और रस्सी की मदद से युवक को पानी से बाहर निकाल लिया. इसके बाद आमेर थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस आमेर मावठा पहुंची.
वहीं, पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया- वह काफी समय से नीट एग्जाम की तैयारी कर रहा है. ऐसे में नीट क्लियर नहीं होने पर बीते काफी दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था. युवक ने बताया कि वह आर्मी में जाना चाहता है लेकिन उसके घरवाले उसे डॉक्टर बनाना चाहते है, जिसको लेकर वे पीछे पड़े हैं. मानसिक तनाव में आमेर मावठा में कूदकर जाने देना चाहता था.