Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं, कुछ संभाग आगामी दिनों में कोहरे की आगोश में नजर आ सकते हैं.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है. आज प्रदेश के आठ जिलों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है. बारिश के कारण सर्द हवाओं की मार तेज होगी और गलन बढ़ेगी. वहीं, कोहरे को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 22 जनवरी के बाद जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. ऐसे में आने वाले दिनों में घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी से राहत की उम्मीद कम ही नजर आ रही है.
इन 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
राजस्थान में आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके असर से प्रदेश के 8 जिलों में बादल छा सकते है. मौसम विभाग की मानें, तो हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा और भरतपुर में बारिश की संभावना है. वहीं, 23 जनवरी को उत्तर-पूर्वी जिलों में कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग ने गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर,जयपुर, अलवर, दौसा,भरतपुर में कोहरा का येलो अलर्ट जारी किया है.
जानें बीते 24 घंटों में कैसा रहा मौसम का हाल ?
मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें, तो बीते 24 घंटे राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. तापमान की बात करें, तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 29.9 डिग्री सेल्सियस तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान संगरिया में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, आज 0830 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 55 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- भजनलाल सरकार मंत्रिमंडल का होगा विस्तार! वसुंधरा राजे से मुलाकात के बाद अटकलें तेज
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!