Jaipur News: परिवहन विभाग में प्रशासनिक अड़चनें, ड्राइविंग लाइसेंस और परमिट कार्य ठप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2615412

Jaipur News: परिवहन विभाग में प्रशासनिक अड़चनें, ड्राइविंग लाइसेंस और परमिट कार्य ठप

Jaipur News: परिवहन विभाग की 15 जनवरी की तबादला सूची के बाद कई डीटीओ-एआरटीओ के पद रिक्त हैं, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है. संशोधित सूची का इंतजार जारी है. जयपुर समेत कई जिलों में रिक्त पदों के कारण आमजन को ड्राइविंग लाइसेंस और ऑल इंडिया परमिट में कठिनाई हो रही है.

Jaipur News

Rajasthan News: परिवहन विभाग में 15 जनवरी को 4 तबादला सूचियां जारी की गई. इन सूचियों में विभाग में लम्बे समय से एक ही जगह पर लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को भी बदला गया. बड़ी बात यह है कि 9 दिन बीतने के बाद भी करीब एक तिहाई कार्मिकों ने नए स्थान पर ज्वाइन नहीं किया है. जबकि कई डीटीओ-एआरटीओ के प्रमुख पद रिक्त रह गए हैं.

परिवहन विभाग में संशोधित तबादला सूची का जोर-शोर से इंतजार हो रहा है. परिवहन मंत्री के स्तर से तबादला सूची में संशोधन की फाइल परिवहन सचिव कार्यालय भिजवाने की बात कही जा रही है. हालांकि पिछले 9 दिन से अभी तक संशोधित तबादला सूची जारी नहीं हो पा रही है. परिवहन विभाग ने पिछली बार जो तबादले किए थे, उनमें कई तरह की खामियों के चलते कई जिलों के जिला परिवहन अधिकारी और अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारियों के पद रिक्त रह गए हैं. तबादलों में इस बार 3 साल से अधिक समय से एक ही कार्यालय में लगे कार्मिकों को पूरी तरह बदल दिया गया है. ऐसे में कई मंत्रालयिक कर्मचारियों के लम्बी दूरी के शहरों में तबादले हो गए हैं. ऐसे में परिवहन विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारी संशोधित तबादला सूची की उम्मीद लगाए हुए बैठे हैं. इसी तरह परिवहन निरीक्षक, उप निरीक्षक और जिला परिवहन अधिकारियों की भी संशोधित तबादला सूची आने की उम्मीद जताई जा रही है. परिवहन निरीक्षकों की सूची में कई नीतिगत खामियां होने के चलते संशोधन की संभावना अधिक है.

क्या संशोधित सूची में भरे जाएंगे रिक्त पद?

प्रदेश में कई जिलों में DTO के पद चल रहे हैं रिक्त
करीब एक दर्जन डीटीओ की नियुक्ति होना बाकी
DTO ब्यावर, दूदू, हनुमानगढ़, सुजानगढ़ के पद रह गए हैं रिक्त
रामगंजमंडी, भीनमाल और नोहर के डीटीओ के पद भी रिक्त
जयपुर RTO प्रथम में लाइसेंस DTO के जगतपुरा व झालाना दोनों पद रिक्त
जयपुर प्रथम में DTO प्रवर्तन का पद भी चल रहा रिक्त
डूंगरपुर जैसे प्रमुख जिले में भी नहीं लगाया गया DTO
जयपुर के दोनों RTO में एडिशनल आरटीओ का पद रिक्त
जयपुर प्रथम व जयपुर द्वितीय दोनों में ARTO के दोनों पद रिक्त

जयपुर आरटीओ प्रथम में 3 डीटीओ और एक एआरटीओ नहीं लगाए जाने से कामकाज पूरी तरह बाधित हो रहा है. यहां ड्राइविंग लाइसेंस के झालाना और जगतपुरा दोनों डीटीओ के पद रिक्त हैं. इस कारण आमजन को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में परेशानी हो रही है. वहीं जयपुर प्रथम में एआरटीओ का पद रिक्त रहने के चलते ट्रक-ट्रांसपोर्टर्स को ऑल इंडिया परमिट नहीं मिल पा रहे हैं. यहां जगतपुरा स्थित एआरटीओ कार्यालय से ऑल इंडिया परमिट देने का कार्य एआरटीओ द्वारा किया जाता है. लेकिन एआरटीओ प्रकाश टहलयानी के रिलीव होने के बाद पद रिक्त चल रहा है. पिछले 9 दिन से आमजन को ऑल इंडिया परमिट नहीं मिल पा रहे हैं. कुलमिलाकर देखना होगा कि क्या परिवहन विभाग में संशोधित तबादला सूची जारी होगी और रिक्त रहे पदों को भरने का प्रयास किया जाएगा ?

ये भी पढ़ें- भारत की शान 'सोणो राजस्थान', दिल्ली के लाल किला में बनेगी आकर्षण का केंद्र

Trending news