शिकंजा: पुलिस ने कार से 134 बोतल अंग्रेजी और घर से 100 लीटर महुआ की शराब जब्त की
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1390790

शिकंजा: पुलिस ने कार से 134 बोतल अंग्रेजी और घर से 100 लीटर महुआ की शराब जब्त की

चौरासी थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान शराब से भरी एक कार को जब्त कर 134 बोतल शराब बरामद की है. वहीं, कार चालक को गिरफ्तार किया है. इधर दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने बेडसा गांव में एक घर से 100 लीटर महुआ शराब जब्त की है.

शिकंजा: पुलिस ने कार से 134 बोतल अंग्रेजी और घर से 100 लीटर महुआ की शराब जब्त की

Chorasi: डूंगरपुर जिले की चौरासी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. चौरासी थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान शराब से भरी एक कार को जब्त कर 134 बोतल शराब बरामद की है. वहीं, कार चालक को गिरफ्तार किया है. इधर दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने बेडसा गांव में एक घर से 100 लीटर महुआ शराब जब्त की है. जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा शुरू, 6 हजार पदों के लिए 6 लाख परीक्षार्थी लेंगे भाग

डूंगरपुर जिले के चौरासी थाने के थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया की डूंगरपुर जिले में जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा की ओर से अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत चौरासी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में दो कार्रवाई की है. उन्होंने बताया की चौरासी थाने की गेंजी पुलिस चौकी की ओर से गेंजी में नाकेबंदी की हुई थी. इस दौरान एक कार को रुकने को इशारा किया गया, तो कार चालक रुका नहीं और नाकेबंदी तोड़कर भागने लगा.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कैसा हो.. सचिन पायलट जैसा हो के नारों से गूंजा सवाई माधोपुर, उमड़ा हुजूम

जिस पर गेंजी पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह ने कार का पीछा किया और गोरादा घाटा के पास कार को पकड़ लिया. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार के अलग-अलग हिस्सों में अंग्रजी शराब की बोतल भरी हुई थी. जिस पर पुलिस ने कार को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में लिया और चौरासी थाने लेकर आये. इस दौरान पुलिस ने कार से विभिन्न ब्रांड के 134 शराब की बोतल बरामद की. वहीं, डूंगरपुर जिले के पाडला सकानी हाल अहमदाबाद निवासी राजेन्द्र पुत्र हिरनाथ जोगी को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें- ढाय गिरने से तीन बच्चियों समेत 6 की जान गई, मरी हुई मां के पास बैठी बिलखती रही मासूम

जब्त शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, चौरासी थाना पुलिस ने दूसरी कार्रवाई थाना क्षेत्र के बेडसा गांव में की. जहां पर पुलिस ने चम्पालाल पुत्र नवला भगोरा के घर में दबिश दी. इस दौरान पुलिस को देखकर चम्पालाल फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने चम्पालाल के घर से 100 लीटर महुआ शराब जब्त की. इधर पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Reporter- Akhilesh Sharma

यह भी पढ़ें- जोधपुर में 'सिर तन से जुदा' के नारे लगने के बाद हंगामा, वीडियो वायरल होने से सनसनी

Trending news