Kota News: शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में जेईई की कोचिंग कर रहे स्टूडेंट को रास्ते में रोकर तीन युवकों ने उसे चाकू मारा. नाबालिक स्टूडेंट (17) कोचिंग से अपने घर जा रहा था.
Trending Photos
Kota News: शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में जेईई की कोचिंग कर रहे स्टूडेंट को रास्ते में रोकर तीन युवकों ने उसे चाकू मारा. नाबालिक स्टूडेंट (17) कोचिंग से अपने घर जा रहा था. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में जेईई की कोचिंग कर रहे स्टूडेंट को रास्ते में रुका कर तीन युवकों ने चाकू मारे.
नाबालिक स्टूडेंट (17) कोचिंग से अपने घर जा रहा था, डीसीएम श्रीराम रेंस फैक्ट्री के सामने पावर हाउस के मैदान में रास्ते में 3 युवक खड़े थे. स्टूडेंट अपनी साइकिल से घर जा रहा था. रास्ते में तीन युवकों ने स्टूडेंट को उसकी साइकिल नीचे गिरा कर पकड़ा और वीडियो भी बनाया. वीडियो बना कर युवकों ने इंस्टाग्राम पर अपलोड भी किया.
स्टूडेंट के पैरों में दो जगह चाकू मार कर घायल कर दिया. घायल स्टूडेंट ने बताया कि कोचिंग से घर जा रहा था, बीच रास्ते में तीन युवक खड़े हुए थे. जिन्होंने रोककर मुझे मेरी साइकिल से गिरा दिया. एक युवक ने चाकू निकाला और वीडियो बनाता हुआ मेरे साथ मारपीट करने लगा. मैंने बीच बचाव किया तो मेरे पैरों में दो जगह चाकू मार दिए और मेरे पास जो रुपए थे वह भी छिन लिए.
जैसे तैसे उन युवकों से छूट कर मैं चौराहे तक पहुंचा दोबारा से उन्होंने मुझे पड़ा और मैं चिल्लाने लगा परंतु वहां पर भीड़ होने से उन लोगों ने मुझे छोड़ दिया और कहा कि किसी को मत बोलना वरना जान से मार देंगे. मेरे पैर में 2 जगह चाकू मारे. 7 टांके आए हैं. इसके बाद में अपने घर पहुंचा परिजन को पूरी बात बताई थाना उद्योग नगर में इन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई.
इन तीनों युवकों ने मेरे साथ मारपीट करते हुए चाकू लहराते हुए वीडियो भी बनाया है और उसे इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया है. स्टूडेंट के पिता अरिदमन सिंह ने बताया कि जब मुझे इस घटना की जानकारी मिली तो पहले बेटे को अस्पताल लेकर गया. उन लोगों ने दो जगह चाकू मारे हुए थे. बेटे के साथ टांके आए बाद में चौराहे पर गया, जहां सीसीटीवी चेक करवाएं तो यह उद्योग नगर क्षेत्र के इंदिरा गांधी के ही युवक हैं, जो की अपराधिक प्रवृत्ति के हैं पहले भी लड़ाई झगड़े के केस में जेल जा चुके हैं. हमने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है.