Rajasthan Crime News: पुलिस ने एक महिला की हत्या और लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मास्टरमाइंड भी शामिल है. पूछताछ के दौरान मास्टरमाइंड ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है, जिसमें उसने अपने अपराध की जानकारी दी है. यह गिरफ्तारी पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है, जो अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
Trending Photos
Rajasthan Crime News: जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने एक महिला की हत्या और लूट के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले के मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपियों को टोंक के मेहंदवास से हिरासत में लिया गया है. डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि महिला की हत्या और लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मास्टरमाइंड गोपाल शर्मा निवासी सी-ब्लॉक पुराना विद्याधर नगर, बजरंग लाल निवासी शास्त्री नगर और दीन मोहम्मद निवासी विद्याधर नगर शामिल हैं. इसके अलावा, बूंदी निवासी लक्की और शाहरुख अंसारी को हिरासत में लिया गया है.
थानाप्रभारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. इन फुटेज में बदमाश वारदात से पहले इलाके में पैदल घूमते और किसी से फोन पर बात करते दिखाई दिए. संदेह के आधार पर दीन मोहम्मद को हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ के दौरान साजिश का खुलासा कर दिया. इसके बाद अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह ने बताया कि गोपाल शर्मा को व्यापार में घाटा हुआ था, जिसके कारण उसने बजरंग लाल और दीन मोहम्मद के साथ मिलकर लगभग एक साल पहले लूट की साजिश रची थी. यह साजिश इतनी चालाकी से रची गई थी कि पुलिस को इनका पता लगाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि, अंततः पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ लिया और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की.
पुलिस ने बताया कि आरोपी गोपाल शर्मा ने बूंदी से लक्की और शाहरुख को लूट की रकम में हिस्सा देने का लालच देकर वारदात में शामिल किया था. दोनों पहले दीन मोहम्मद के साथ चूड़ी का काम कर चुके थे. पुलिस ने रोडवेज बस से भाग रहे लक्की और शाहरुख को टोंक के मेहंदवास इलाके से गिरफ्तार किया. पुलिस से बचने के चक्कर में दोनों के पैरों में चोट लग गई, जिनका कांवटिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस लूटे गए माल की बरामदगी के प्रयास कर रही है.
यह मामला एक सोची-समझी साजिश का है, जिसमें बूंदी से आए दो बदमाश 16 जनवरी की दोपहर में सरोज देवी के घर पहुंचे. उस समय सरोज देवी अकेली थीं. बदमाशों ने उन्हें बेहोश करने के इरादे से हाथ-पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, जिससे उनकी दम घुटने से मौत हो गई. बदमाशों ने महिला को बेहोश समझकर घर से सवा दो लाख रुपए और सोने के जेवर लूटकर फरार हो गए. वारदात का मास्टरमाइंड गोपाल शर्मा, मृतका सरोज देवी की देवरानी का मुंह बोला भाई है, जिसे घर-परिवार की पूरी जानकारी थी.