Churu News: रतनगढ़ अपर लोक अभियोजक की स्थाई नियुक्ति की मांग, CM के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2606360

Churu News: रतनगढ़ अपर लोक अभियोजक की स्थाई नियुक्ति की मांग, CM के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Churu News: चूरू में रतनगढ़ अपर लोक अभियोजक की स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की है कि अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश के न्यायालय में गत दो वर्षों से रिक्त पड़े अपर लोक अभियोजक पद को भरने की मांग की है.

 

Churu News

Churu News: राजस्थान के चूरू में रतनगढ़ अपर लोक अभियोजक की स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में राज्य के मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा. 

यह भी पढ़ें- Kota: कोटा में मगरमच्छ की पूजा करती हैं महिलाएं, इसके पीछे छिपा है तंत्र-मंत्र...

ज्ञापन में मांग की है कि अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश के न्यायालय में गत दो वर्षों से अपर लोक अभियोजक का पद रिक्त पड़ा है, जिसके कारण न्यायार्थियों व पीड़ितों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और न्यायालय की न्यायिक कार्रवाई भी बाधित हो रही है. 

ऐसी स्थिति में अपर लोक अभियोजक की स्थाई नियुक्ति की जानी आवश्यक है, ताकि न्यायार्थियों को शीघ्र न्याय मिल सके और न्यायिक प्रक्रिया भी नियमित रूप से चल सके. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि लोक अभियोजक की समय रहते नियुक्ति नहीं की गई, तो अभिभाषक संघ को आंदोलन कर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करने पर मजबूर होना पड़ेगा. 

जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी. ज्ञापन देने में बार संघ अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, देवेंद्र चोटिया, सुभाष दहिया, रामवतार ठठेरा, कान्हा तामड़ायत, पंकज मंडार, महेंद्र सैनी, परमानंद भाभू, पूजा पारीक, राजश्री जांगिड़, कांता स्वामी, सोनू जांगिड़ सहित सभी वकीलगण उपस्थित थे.

पढ़ें एक और बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में बोराव क्षेत्र में एक क्रेन 11 केवी हाईटेंशन बिजली के लाईन के तार से छू गई. इस वजह से बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ और क्रेन में आग पकड़ ली. गनीमत रही कि समय रहते क्रेन ऑपरेटर क्रेन से बाहर निकलने में कामयाब रहा और उसकी जान बच गई. 

ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि आग की चपेट में आकर क्रेन जलकर लगभग पूरी तरह खाक हो चुकी थी. जानकारी के अनुसार एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से क्रेन के जरिए सडक किनारे पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा था. 

हादसे की वजह के पीछे कहीं न कहीं पाइपलाइन डालने वाले ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है, जिसने बिजली विभाग से बिना अनुमति और शट्डाउन लिए ही हाईटेंशन लाइन के नीचे पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया.

Trending news