Jaipur News: JECC में भारत सोलर एक्सपो का शुभारंभ, लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला ने किया उद्घाटन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2606313

Jaipur News: JECC में भारत सोलर एक्सपो का शुभारंभ, लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला ने किया उद्घाटन

Jaipur News: जयपुर के जेईसीसी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भारत सोलर एक्सपो का उद्घाटन किया. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने 2030 तक 125 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य बताया. तीन दिवसीय एक्सपो में सोलर इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनियां और 10,000 विजिटर्स शामिल होंगे.

Jaipur News

Jaipur News: जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में भारत सोलर एक्सपो का भव्य शुभारंभ हुआ. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इस तीन दिवसीय एक्सपो का उद्घाटन किया. इस आयोजन की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने की, जबकि जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत और सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.

इस एक्सपो का आयोजन राजस्थान सोलर एसोसिएशन (आरएसए) द्वारा किया गया. उद्घाटन समारोह में आरएसए के अध्यक्ष सुनील बंसल और सीईओ नितिन अग्रवाल ने भी हिस्सा लिया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने अपने संबोधन में कहा, “ग्रीन एनर्जी आज देश और समाज की आवश्यकता है. राजस्थान में सौर और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. हम न केवल अपने देश को बल्कि पड़ोसी देशों को भी बिजली उपलब्ध कराने में सक्षम हो सकते हैं.”

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि भारत सरकार का लक्ष्य 2030 तक 125 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा उत्पादन का है. उन्होंने यह भी कहा कि 2027 तक किसानों को दिन के समय बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने प्रदेश में फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट्स की संभावनाओं पर प्रकाश डाला.

आरएसए के सीईओ नितिन अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस एक्सपो में देशभर की प्रमुख सोलर कंपनियों ने अपने उत्पाद और सेवाओं की प्रदर्शनी की है. इस आयोजन में लगभग 10,000 ट्रेड बायर्स और विजिटर्स के भाग लेने की संभावना है.

यह एक्सपो न केवल ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देगा, बल्कि राजस्थान को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में एक प्रमुख हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

ये भी पढ़ें- Dausa News: जम्मू कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला के काफिले का एक्सीडेंट

Reported By- सचिन शर्मा

Trending news