Churu News: भारतीय जनता पार्टी ने संविधान गौरव अभियान 2025 का विधिवत शुभारंभ किया. जिला सहसंयोजक किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश खीचड़ के नेतृत्व में अभियान का शुभारंभ हुआ. अभियान की शुरुआत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई, जिसमें अभियान के जिला सहसंयोजक किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश खीचड़ एडवोकेट ने की.
Trending Photos
Rajasthan News: सादुलपुर में भारतीय जनता पार्टी ने "संविधान गौरव अभियान 2025 का आज विधिवत शुभारंभ किया. इस अभियान के तहत भारतीय संविधान के महत्व और इसके मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान की शुरुआत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई, जिसमें अभियान के जिला सहसंयोजक किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश खीचड़ एडवोकेट ने की . कार्यक्रम की अध्यक्षता ख्याली सरपंच भाल सिंह मेहरा ने की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओमप्रकाश खीचड़ ने बताया कि यह अभियान भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में 11 जनवरी से 25 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संविधान हमारे लोकतंत्र की रीढ़ है और इसके प्रति जागरूकता फैलाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. इस अभियान का उद्देश्य संविधान के मूल सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचाना और इसके प्रति सम्मान और गौरव की भावना जागृत करना है.
इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों, सेमिनारों, और रैलियों का आयोजन किया जाएगा, जहां संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेदों, अधिकारों, और कर्तव्यों पर चर्चा की जाएगी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की.
"संविधान गौरव अभियान 2025" का मुख्य उद्देश्य संविधान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें इसके महत्व को समझाना है, ताकि वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग हो सकें. इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला महामंत्री कृष्ण कुमार भाकर, किसान मोर्चा शहर मंडल अध्यक्ष राकेश सैनी, बलवान प्रजापत, और कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. उन्होंने भी अपने विचार साझा किए और इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- Churu News: चुरू ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, बढ़ती ठंड से जनजीवन-यातायात प्रभावित