Churu News: सरदारशहर के वार्ड 28 में एक घटना घटी, जहां चाइनीज मांझा पकड़ने गई टीम पर हमला हुआ. इस मामले में नगरपरिषद आयुक्त ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.
Trending Photos
Churu News: सरदारशहर पुलिस थाने में नगरपरिषद आयुक्त ने रविवार रात्रि को दो नामजद सहित अन्य के खिलाफ चाइनीज मांझा पकड़ने गई टीम पर हमला कर मारपीट करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने और टीम के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है. नगर परिषद आयुक्त प्रदीप कुमार पुत्र भवानी शंकर मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि जिला कलेक्टर और एसडीएम के निर्देशानुसार नगरपरिषद द्वारा गठित टीम के द्वारा रविवार को बुकनसर बास वार्ड नंबर 28 में चाइनीज मांझा की बिक्री की रोकथाम के लिए टीम जांच के लिए गई थी.
जिसमें उक्त मोहल्ले के कमल कुमार नाई और छगनलाल नाई व अन्य के द्वारा अवैध रूप से चाइनीज मांझे की बिक्री की जा रही थी, जिस पर टीम के सदस्य नगर परिषद JEN सीताराम मीणा, सौरभ कुमार, सफाई निरीक्षक अनिल कुमार, फायरमैन ओमप्रकाश और कर्मचारी मदनलाल मीणा हरिहर सैनी व प्रेमाराम सारण के साथ कमल कुमार नाई व उनके परिवार के सदस्यों ने गाली गलौज करते हुए राजकार्य को बाधित किया और कार्यालय के कर्मचारी हरिहर सैनी के साथ कमल कुमार नाई व उनके परिवार के सदस्य द्वारा मिलीभक्त कर मारपीट की गई. जिसके कारण हरिहर सैनी के गंभीर चोट आई.
जिसे कर्मचारियों ने सरदारशहर के राजकीय अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाया जहां से डॉक्टर ने गहरी चोट होने के कारण हरिहर सैनी को हायर सेंटर चूरू रेफर कर दिया. घटनास्थल पर कार्यालय के कर्मचारी ने बीच बचाव किया तो उक्त व्यक्तियों द्वारा कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. इस प्रकार कमल कुमार नाई, छगनलाल नाई और अन्य के द्वारा राजकार्य को बाधित करते हुए कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया.
जिसके कारण कार्य बाधित हुआ है. वहीं पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं बाद में नायब तहसीलदार प्रहलाद राय पारीक और पुलिस पहुंचने के बाद टीम ने मौके से करीब 500 से ज्यादा चाइनीज मांझे की चरखीया भी जप्त की थी.