Video: पंजाब में सीएम आवास के बाहर मजदूरों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज
Advertisement
trendingNow11464552

Video: पंजाब में सीएम आवास के बाहर मजदूरों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

Punjab Workers Protest: संगरूर में सीएम हाउस से 1 किलोमीटर पहले हजारों मजदूरों धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों ने संगरूर-पटियाला रोड को जाम कर दिया. 

Video: पंजाब में सीएम आवास के बाहर मजदूरों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

Punjab News: खेत मजदूर यूनियन की तरफ से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संगरूर में सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन किया गया. इस बीच पुलिस प्रदर्शनकारियों ने लाठीचार्ज भी किया.  सीएम हाउस से 1 किलोमीटर पहले हजारों मजदूरों धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों ने संगरूर-पटियाला रोड को जाम कर दिया है. पूरे पंजाब से मजदूर इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि मजदूर मुख्य रूप से वेतन में वृद्धि की मांग कर रहे थे. हालांकि बाद में  प्रशासन द्वारा 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ मीटिंग कराने का आश्वासन मिलने के बाद खेत मजदूरों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया.

 

इससे पहले विभिन्न खेलों के पैरा-एथलीट ने सोमवार को चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री भगवंत मान के सरकारी आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया और सरकारी नौकरी की मांग की. उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनावों से पहले उनकी मांगों को पूरा करने का वादा किया था. 

प्रदर्शन में शामिल पैरा-एथलीट बलजिंदर सिंह ने कहा, ‘हमने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीते हैं, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक हमारे कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया है.’

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news