पूर्व पीएम देवेगौड़ा के पोते की संसद सदस्यता रद्द, हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश
Advertisement
trendingNow11851223

पूर्व पीएम देवेगौड़ा के पोते की संसद सदस्यता रद्द, हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश

Prajwal Revanna: यह फैसला कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सुनाया है. न्यायालय ने कहा कि सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने 2019 के आम चुनाव में चुनाव आयोग को गलत हलफनामा दायर किया था.

पूर्व पीएम देवेगौड़ा के पोते की संसद सदस्यता रद्द, हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश

Lok Sabha Membership: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते और सांसद प्रज्वल रेवन्ना को लोकसभा की सदस्‍यता के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. न्यायमूर्ति के. नटराजन की अध्यक्षता वाली पीठ ने रेवन्ना के चुनाव को अमान्य घोषित कर दिया है. उच्‍च न्‍यायालय ने अधिवक्ता जी. देवराजेगौड़ा और 2019 के संसदीय चुनाव में भाजपा के पराजित उम्मीदवार ए. मंजू द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई के बाद यह फैसला दिया है. याचिकाओं में आरोप लगाया गया था कि रेवन्ना ने चुनाव आयोग को संपत्ति का पूरी विवरण नहीं दिया था.

दरअसल, पीठ ने चुनाव आयोग को चुनाव प्रक्रिया संचालन नियमों के अनुसार चुनाव कदाचार के संबंध में रेवन्ना के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया है. हालांकि कोर्ट ने मंजू की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कोर्ट से खुद को विजेता घोषित करने की मांग की थी. उनके खिलाफ भी चुनाव में गड़बड़ी के आरोप साबित होने के बाद कोर्ट ने उनकी दलील खारिज कर दी. पीठ ने उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार को जद-एस विधायक तथा देवेगौड़ा के बेटे एच.डी. रेवन्‍ना और जद-एस एमएलसी तथा रेवन्ना के बेटे सूरज रेवन्ना को भी चुनाव संबंधी कदाचार के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है.

मंजू ने शुरुआत में इस संबंध में एक याचिका दायर की थी. हालांकि उच्च न्यायालय ने याचिका को रद्द कर दिया था और माना था कि यह एक गलत प्रस्तुति थी. इसमें कहा गया था कि उचित प्रस्तुतिकरण के लिए पर्याप्त समय दिए जाने के बावजूद याचिकाकर्ता ऐसा करने में विफल रहा. देवराजे गौड़ा ने इस संबंध में उच्च न्यायालय के आदेश पर सवाल उठाते हुए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और शीर्ष अदालत ने उच्च न्यायालय को याचिका पर विचार करने का निर्देश दिया था.

देवराजे गौड़ा ने कहा था कि रेवन्ना ने अवैध संपत्ति अर्जित की है, उन्होंने आरोप लगाया था कि 15 साल की उम्र में प्रज्‍वल रेवन्ना के पास 23 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. उन्होंने कहा कि आईटी विभाग को सौंपे गए उनके आवेदन में इन तथ्यों का उल्लेख नहीं किया गया है. उन्होंने दावा किया कि जद-एस नेता ने चुनाव आयोग को गलत जानकारी भी सौंपी थी और सरकारी भूमि और बेनामी संपत्ति पर भी अतिक्रमण किया था. 

बता दें कि देवेगौड़ा ने हासन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जिसका उन्होंने लंबे समय तक प्रतिनिधित्व किया था, अपने पोते को दे दिया था, जो बाद में 2019 के चुनावों में जीतने वाले एकमात्र जद-एस उम्मीदवार बन गए. मंजू ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि रेवन्ना ने फॉर्म नंबर 26 में गलत जानकारी दी थी और यह कोर्ट में साबित हो गया है. (इनपुट- एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news