Mann Ki Baat की 10 बड़ी बातें, जिनका 100वें एपिसोड में PM मोदी ने किया जिक्र
Advertisement
trendingNow11674408

Mann Ki Baat की 10 बड़ी बातें, जिनका 100वें एपिसोड में PM मोदी ने किया जिक्र

Mann Ki Baat 100th Episode: मन की बात (Mann Ki Baat) का 100वां एपिसोड बहुत ही खास रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि ये महज एक कार्यक्रम ही नहीं बल्कि मेरे लिए एक आध्यात्मिक यात्रा है.

Mann Ki Baat की 10 बड़ी बातें, जिनका 100वें एपिसोड में PM मोदी ने किया जिक्र

Mann Ki Baat 10 Points: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात (Mann Ki Baat) को भारतीयों की भावनाएं बताया और कहा कि मन की बात से जुड़ने वाला हर मुद्दा जनआंदोलन बन गया. ‘मन की बात’ की 100वें एपिसोड में पीएम मोदी ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद हालात की विवशता की वजह से उनके पास जनता से कटने की चुनौती थी, पर ‘मन की बात’ ने इसका हल दिया और आम जनता से जुड़ने का रास्ता दिया. पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात कोटि-कोटि भारतीयों के ‘मन की बात’ है. प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि ये कार्यक्रम देशवासियों की अच्छाइयों और उनकी पॉजिटिविटी का एक अनोखा पर्व बन गया है. आइए जानते हैं कि मन की बात के 100वें एपिसोड की 10 बड़ी बातें क्या रहीं?

मन की बात की 10 बड़ी बातें

1. पीएम मोदी ने कहा कि ‘मन की बात’ जिस मुद्दे से जुड़ा, वह जनआंदोलन बन गया. लोगों ने उसे जनआंदोलन बना दिया. इसमें प्रधानमंत्री ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, स्वच्छ भारत अभियान, खादी को लोकप्रिय बनाने और प्रकृति से जुड़े कार्यक्रमों का जिक्र किया.

2. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मन की बात प्रोग्राम उनके लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने के जैसा रहा है. ‘मन की बात’ ने आम लोगों से जुड़ने का मार्ग दिया. इस कार्यक्रम ने कभी भी जनता से दूर नहीं होने दिया.

3. पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात ने मुझे लोगों से जुड़ने का माध्यम मुहैया कराया. ये मेरे लिए महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है. इसके माध्यम से हर महीने के अंतिम रविवार को विभिन्न मुद्दों पर लोगों के संग अपने विचार शेयर करता हूं.

4. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने मन की बात में मणिपुर की विजयशांति देवी का भी जिक्र किया था. कमल के रेशों से विजयशांति कपड़े बनाती हैं. उनके इस अनोखे Eco-Friendly Idea की बात हुई तो उनका काम और पॉपुलर हो गया.

5. उन्होंने कहा कि टूरिज्म बहुत तेजी से देश में ग्रो कर रहा है. मैं हमेशा कहता हूं कि विदेशों में टूरिज्म पर जाने से पहले हमारे देश के कम से कम 15 टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जरूर जाना चाहिए और यह डेस्टिनेशन जिस राज्य में आप रहते हैं, वहां के नहीं होने चाहिए, आपके राज्य से बाहर किसी अन्य राज्य के होने चाहिए.

6. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मन की बात में हमने स्वच्छ सियाचिन, सिंगल यूज प्लास्टिक और ई-वेस्ट जैसे गंभीर मुद्दों पर भी लगातार बात की है. आज दुनिया पर्यावरण के जिस मुद्दे को लेकर इतना परेशान है, उसके समाधान में ‘मन की बात’ की ये कोशिश बहुत अहम है.

7. पीएम मोदी ने कहा कि चाहे हमारी सेना हो या फिर खेल जगत हो, मैंने जब भी महिलाओं की उपलब्धियों पर बात की है, उसकी खूब प्रशंसा हुई है. ऐसे कितने ही अभियानों को हमारी नारी-शक्ति ने नेतृत्व दिया है और ‘मन की बात’ उनके प्रयासों को सामने लाने का मंच बना है.

8. मन की बात के 100वें एपिसोड में पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मंजूर अहमद से बात की. मंजूर अहमद पेंसिल स्लेट्स का काम करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में ऐसे कितने ही प्रतिभाशाली लोग हैं, जो अपनी मेहनत के बलबूते ही सफलता के शिखर तक पहुंचे हैं.

9. पीएम मोदी ने मन की बात में Selfie With Daughter का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि जीवन में बेटी का स्थान कितना बड़ा होता है, Selfie With Daughter अभियान से यह भी दिखता है. ऐसे ही तमाम कोशिशों का नतीजा है कि आज हरियाणा में Gender Ratio में सुधार आया है.

10. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज, पिछला कितना ही कुछ, आंखों के सामने आ रहा है. देशवासियों की इन कोशिशों ने मुझे लगातार खुद को खपाने की प्रेरणा दी है. मन की बात में जिन लोगों का हम जिक्र करते हैं वे सब हमारे हीरो हैं जिन्होंने इस प्रोग्राम को जीवंत बनाया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news