MP Budget 2023: प्वाइंट में समझिए चुनावी बजट में शिवराज सरकार की प्रमुख घोषणाएं, पेंशन नियम में हुआ बड़ा बदलाव
Advertisement

MP Budget 2023: प्वाइंट में समझिए चुनावी बजट में शिवराज सरकार की प्रमुख घोषणाएं, पेंशन नियम में हुआ बड़ा बदलाव

मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) ने विधानसभा में 2023-24 का बजट पेश कर दिया है.  मध्यप्रदेश का बजट 3 लाख 14 हज़ार 25 करोड़ का है. वित्त मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता पर कोई नया कर नहीं होगा. जो बड़ी राहत की बात हैं.

MP Budget 2023: प्वाइंट में समझिए चुनावी बजट में शिवराज सरकार की प्रमुख घोषणाएं, पेंशन नियम में हुआ बड़ा बदलाव

madhya pradesh budget 2023-24: मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) ने विधानसभा में 2023-24 का बजट पेश कर दिया है.  मध्यप्रदेश का बजट 3 लाख 14 हज़ार 25 करोड़ का है. वित्त मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता पर कोई नया कर नहीं होगा. जो बड़ी राहत की बात हैं. गौरतलब है कि अब मध्यप्रदेश में इस साल चुनाव होने है तो उसी को ध्यान में रखते हुए. पूरा बजट तैयार किया गया है. इसमें कुछ घोषनाएं ऐसी है जिससे प्रदेश की तस्वीर बदलने की कोशिश की जाएगी. 

बता दें कि शिवराज सरकार ने महिलाओं, युवाओं, किसानों को सरकार ने ध्यान में रखकर ही पूरा बजट तैयार किया है. इसमें रोजगार से लेकर खेती-किसानी और खेल को शामिल किया गया है. तो चलिए आपको बतातें हैं, शिवराज सरकार की प्रमुख घोषणाएं और उनपर कितना बजट रखा गया है.

MP Budget 2023: 1 लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान, छात्राओं को ई स्कूटी देगी, जानिए MP बजट की खास बातें...

सरकारी कर्मचारियों के लिए घोषणा
सरकारी कर्मचारियों के लिए शिवराज सरकार ने बड़ी घोषणाएं की है. इसमें अनुकंपा नियुक्ति के लिए परिवार की विवाहित पुत्री को भी सरकारी नौकरी मिल सकेगी. इसके अलावा पेंशन नियमों को सरलीकरण किया जाएगा, ताकि सरकारी कर्मचारी रिटायर होने के बाद उसका लाभ ले सकेंगे.

मेडिलक स्टूडेंट्स के लिए बड़ी घोषणा 
शिवराज सरकार ने एमबीबीएस की सीटें 2055 से बढ़ाकर 3606 कर दी है. इसके अलावा चिकित्सा के पीजी कोर्स की सीटें बढ़ाकर 915 कर दी है.

15 साल पुरानी गाड़ी रिटायर 
इसकी अलावा सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 15 साल पुराने वाहन नहीं चलाए जाएंगे.1000 सरकारी वाहनों को भी हटाया जाएगा

किसानों का कर्ज भरेगी सरकार
मध्यप्रदेश में किसानों को लेकर काफी राजनीति होती है. चुनाव में किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं होती है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि डिफाल्टर किसानों का कर्ज सरकार द्वारा भरा जाएगा. बता दें कि इसे चुनावी घोषणा के तौर पर ही देखा जा रहा है. इससे लाखों किसानों को फायदा पहुंचेगा.

पर्यटन के लिए 
वहीं पर्यटन स्थल के लिए सलकनपुर में श्रीदेवी महालोक, सागर में संत रविदास स्मारक, ओरछा में रामराजा लोक, चित्रकूट में दिव्य वनवासी राम लोक को भव्य बनाया जाएगा. इसके लिए 358 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान है. सांची को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है. हवाई पट्टियों के विस्तार के लिए 80 करोड़ का प्रस्ताव. मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी. इसके लिए सरकार ने तैयारी कर ली है.

महिलाओं के लिए बजट
 लाड़ली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़
- आंगनवाड़ी सेवाओं के लिए 2191 करोड़
- पोषण आहार योजना के लिए 1272 करोड़
- लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़
- नारी कल्याण के लिए 1,02,976 करोड़
- मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना शुरू होगी
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को 467 करोड़
- महिला स्व सहायता समूहों के लिए 660 करोड़

बजट में राशि प्रावधान की घोषणा 
- कृषि उपार्जन योजना 1000 करोड़
- दो साल में 17000 नए शिक्षक की भर्ती होगी
- 900 सीएम राइस स्‍कूल खोले जाएंगे
- खेल विभाग में 738 करोड़
- मुख्‍यमंतत्री कोशल योजना के लिए 1000 करोड़
- आहार अनुदान योजना 300 करोड़
- इंदौर और भोपाल मेट्रो रेल के लिए 710 करोड़ का प्रावधान
- सड़क के लिए 10182 करोड़

युवाओं के लिए
MBBS की सीटें बढ़ाई
1 लाख सरकारी नौकरियां
युवाओं को स्वावलंबी बनाने पर फोकस
रोजगार के लिए जापान भेजेगी सरकार
6 नए इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेंगे

किसानों के लिए
- किसान कल्‍याण योजना 3200 करोड़
- किसानों को 10 हजार की आर्थिक सहायता
- मप्र मिलेट मिशन के लिए 1000 करोड़
- सिंचाई परियोजना 11500 करोड़
- गोशालाओं का निर्माण कराया जाएगा
- फूलों की खेती को बढ़ावा

Trending news