Dating APP पर बरते सावधानी, साइबर ठगी का नया तरीका, इंदौर में सबसे ज्यादा केस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2606885

Dating APP पर बरते सावधानी, साइबर ठगी का नया तरीका, इंदौर में सबसे ज्यादा केस

Dating APP Online Fraud: इंदौर में ठग डेटिंग एप के जरिये साइबर फ्रॉड कर अपना जाल फैला रहे हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच ने बताया कि सिर्फ 2024 में डेटिंग एप से ठगी की 158 शिकायत दर्ज की गई थी.

 

सांकेतिक फोटो

Indore News: इंदौर में साइबर अरेस्ट के मामले बढ़ते जा रहें है. साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए पैंतरे अजमा रहे हैं. ताजा खबर मध्य प्रदेश के इंदौर से है जहां डेटिंग एप से ठगी करने का मामला सामने आया है. डेटिंग एप से हुई ठगी के मामले इंदौर में सबसे ज्यादा मिल रहे हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच ने आंकडे़ पेश कर बताया कि सिर्फ 2024 में डेटिंग एप से ठगी की 158 शिकायत दर्ज की गई थी.

डेटिंग एप से साइबर ठगी 

बताया जा रहा कि ठग डेटिंग एप से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर रहे हैं. आजकल डेटिंग एप ठगों के लिए एक तरह से ब्रह्मास्त्र का काम कर रहा है जिसकी मदद से ठग लाखों रुपये की धोखाधड़ी के साथ अपना जाल फैला रहे हैं. बताया गया कि, सिर्फ इंदौर के क्राइम ब्रांच में साल 2024 में डेटिंग एप से हुई ठगी की 158 शिकायतें दर्ज की गई थी. खास बात तो यह है कि शिकायत दर्ज करवाने वालों में बुजुर्गों की कतार सबसे आगे है.

ऐसे होती है ठगी की प्रक्रिया

दरअसल, डेटिंग एप को बनाया ही गया है किसी साथी के तलाश के लिए और लोग इन एप्स का इस्तेमाल करते  भी दिखाई देते हैं. ठग इन एप्स का फायदा उठाकर कई लोगों को अपने जाल में फसाते हैं. पहले तो ठग लड़की की फेक प्रोफाइल बनाकर आपसे दोस्ती करते हैं. दोस्ती के बाद आपत्तीजनक तरीकों से वीडियो कॉल करते है. आपके वीडियो कॉल उठाते ही  वीडियो रिकॉर्ड होना शुरू हो जाता है जिसे बाद में ब्लैकमेलिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है और ब्लैकमेलिंग के जरिये पैसे ठगते हैं.

लोगों का जागरूक होना जरूरी

इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को सावधान होने के साथ- साथ जागरूक होने का बात कही है. ऐसे मामलों में शिकायतें जितनी होनी चाहिए उतनी होती नहीं है क्योंकि लोग बदनामी के डर से शिकायत दर्ज करवाने से दूर भागते हैं जिसका ठग जमकर फायदा उठाते हैं. ऐसे में लोगों का जागरूक होना जरूरी है ताकी बदमाशों के बुलंद हौसले को दबाया जा सके. पुलिस का भी कहना है कि जिसे भी इस मामले की शिकायत करनी हो वे बिना किसी डर के क्राइम ब्रांच में आकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

Trending news