Baba Mahakal Swari: कार्तिक-अगहन मास के मौके पर बाबा महाकाल की पहली सवारी निकली, इस दौरान बाबा महाकाल मनमहेश रूप में भक्तों को दर्शन देने निकले.
Trending Photos
उज्जैन में कार्तिक-अगहन मास में बाबा महाकाल की पहली सवारी निकाली गई, इस दौरान बाबा के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. बाबा महाकाल चांदी की पालकी में सवार होकर निकले. इस दौरान उन्हें श्री मनमहेश के रूप में सजाया गया था. बता दें कि सावन की तरह कार्तिक-अगहन माह में भी बाबा महाकाल की सवारियां निकालने की पुरानी परंपरा है. जहां आज सुबह से ही तैयारियां चल रही थी. जिसके बाद बाबा महाकाल की सवारी निकाली गई.
बाबा महाकाल को दी गई सलामी
मंदिर के मुख्य द्वार पर सबसे पहले बाबा महाकाल को सशस्त्र पुलिस जवानों ने राजाधिराज को सलामी दी और इसके बाद सवारी शहर की तरफ बढ़ गई. बाबा को विशेष रूप से सजाया गया था. जहां बाबा के दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सवारी गणगौर दरवाजा, मोढ़ की धर्मशाला, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार जैसे सभी मुख्य रास्तों से गुजरी. जहां भक्तों ने बाबा महाकाल के जयकारे लगाए.
11 नवंबर को निकाली जाएगी दूसरी सवारी
कार्तिक और अगहन के महीने में भी सवारियां निकाली जाती है, इसी क्रम में बाबा महाकाल की दूसरी सवारी 11 नवंबर को दूसरी सवारी 18 नवंबर को और तीसरी राजसी सवारी 25 नवंबर को निकाली जाएगी. जबकि हरिहर मिलन की सवारी 14 नवंबर रविवार को निकाली जाएगी. इस दौरान उज्जैन में भक्तों की भीड़ जुटने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ेंः इंदौर के लोगों के लिए खुशखबरी, पातालपानी-बढ़िया ब्रॉडगेज लाइन पर आया नया अपडेट
महाकाल लोक में उमड़ रही भक्तों की भीड़
बता दें कि उज्जैन में अब भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. बाबा महाकाल लोक को निहारने भी भक्त बड़ी संख्या में आते हैं. ऐसे में बाबा महाकाल की सवारी में भी भक्तों की भारी भीड़ आने की उम्मीद है. इस दौरान सवारी में अलग-अलग कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!