Trending Photos
नई दिल्ली: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अपनी अगामी फिल्म पठान को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है. फिल्म के टीजर के बाद मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, उसके बाद हाल ही में 12 दिसंबर को फिल्म का गाना बेशरम रंग रिलीज हुआ है. जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है. लेकिन इस गाने के रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड शुरू हो गया है तो वहीं प्रदेश में गृह मंत्री ने फिल्म को बैन करने के संकेत दिए हैं.
#BesharamRang on the rise with 25M+ views Vibe to the song now! https://t.co/z7eRGTMgow
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January, 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/6TL6xko52Z
— Yash Raj Films (@yrf) December 13, 2022
पठान हो सकती है बैन!
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गाने में दीपिका पादुकोण ने जो कपड़े पहने हैं, वो काफी आपत्तिजनक है. साफ दिख रहा है कि ये दूषित मानसिकता के साथ ये गाना फिल्माया गया है. उन्होंने कहा कि वैसे भी दीपिका टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य रही है. वो जेएनयू भी पहुंची थी. हमारी मांग है कि फिल्म मेकर्स इस दृश्य को ठीक करें, अगर ऐसा नहीं होता है तो एमपी में इस फिल्म को बैन करने पर विचार करेंगे.
फिल्म #Pathan के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की
वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है।
गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए,यह विचारणीय होगा। pic.twitter.com/Ekl20ClY75— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 14, 2022
कांग्रेस ने भी आपत्ति जताई
वहीं इस गाने को लेकर फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग को लेकर आपत्ति जताई है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने जो चित्र देखे वो बेहद अभद्र और गंदा है. ये भारतीय संस्कृति में स्वीकार्य नहीं है. ये साजिश के तहत ही ऐसे कपड़े बनाए है.
आखिर क्या है विवाद?
दरअसल पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के बीच केमिस्ट्री दिखाई गई है. वहीं गाने के एक दृश्य में भगवा रंग की बिकनी पहनी हुई है. कुछ लोग इसे भद्दा व हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला बता रहे है. लोगों का कहना है कि दीपिका के कपड़ों का रंग भगवा है और गाने का नाम भी बेशर्म रंग है. भगवा रंग अक्सर हिंदू धर्म से जोड़ा जाता है.