रतलाम में मुस्लिम समाज ने सांवरिया सेठ की यात्रा पर बरसाएं फूल, तिरंगा भी लहराया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1282365

रतलाम में मुस्लिम समाज ने सांवरिया सेठ की यात्रा पर बरसाएं फूल, तिरंगा भी लहराया

रतलाम में हर साल निकलने वाली सांवरिया सेठ की पैदल यात्रा में इस बार स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का रंग दिखाई दिया. इस यात्रा में मुस्लिम समाज ने साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की.

रतलाम में मुस्लिम समाज ने सांवरिया सेठ की यात्रा पर बरसाएं फूल, तिरंगा भी लहराया

चंद्रशेखर सोलंकी/रतलाम: रतलाम में एक धार्मिक यात्रा इस बार देश भक्ति और साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल बनी है. इस धार्मिक यात्रा में तिरंगा लिए जहां स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का रंग दिखा तो वहीं मुस्लिम समाज ने इस यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की.

अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल-2022 में पन्ना टाइगर रिजर्व पर बनी फिल्म हुई सेलेक्ट

दरअसल हर साल रतलाम के तेज नगर से एक संस्था सांवरिया सेठ की पैदल यात्रा निकालती है. इस वर्ष भी रविवार को सभी श्रद्धालु सांवरिया सेठ पैदल यात्रा पर निकले जिसमे महिला-पुरुष सभी सभी शामिल थे.

इस बार यात्रा में फहराया तिरंगा
इस बार इस यात्रा में तिरंगा भी लहराया और तिरंगे के साथ यह यात्रा सांवरिया सेठ मंदिर करीब 200 किलोमीटर निकली है. इस धार्मिक यात्रा में इस बार आस्था के साथ देश भक्ति की तस्वीर भी नजर आयी है. स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को लेकर भी सभी श्रद्धालु यात्रा से वापस लौटने के बाद घर-घर तिरंगा लहराने में भी सहयोग करेंगे.

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग,पैसेंजर की अचानक तबीयत हुई खराब

मुस्लिम समाज ने की पुष्पवर्षा
वहीं इसी यात्रा में साम्प्रदायिक सौहार्द का भी सन्देश और तस्वीर देखने को मिली है. मुस्लिम समाज ने इस्लामिया-ए-हिन्द कमेटी की तरफ से इस धार्मिक पैदल यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. वहीं यात्रा के पुरुष सदस्यों का मुस्लिम भाईयों ने हार माला पहना कर स्वागत किया. धार्मिक यात्रा पर मुस्लिम कमेटी द्वारा स्वागत को देख हर कोई इस साम्प्रदायिक सौहार्द की तारीफ करते नजर आया.

Trending news