News Today 1 February 2023: आज सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) मोदी सरकार (Modi Sarkar) का बजट 2023 (union budget 2023) लेकर आएंगी. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) आज भोपाल और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) भी आज राजधानी में रहेंगे.
Trending Photos
News Today 1 February 2023: दिल्ली/भोपाल/रायपुर। संसद का बजट (Budget Session) सत्र शुरू हो गया है. आज सत्र के दूसरे दिन सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) मोदी सरकार (Modi Sarkar) का बजट 2023 (union budget 2023) लेकर आएंगी. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 (kihelo India youth games 2022) चल ही रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) आज भोपाल में ही रहेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) भी आज राजधानी में रहेंगे. इसके साथ ही जानें आज और क्या खास होगा.
आज पेश होगा देश का आम बजट
आज पेश होगा देश का आम बजट. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट संसद के पटल पर रखेंगी. इसके बाद एक-एक करके सभी बिंदुओं की जानकारी देंगी. ये वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण का पांचवां बजट होगा और 2024 के आम चुनावों से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा.
कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में रहेंगे. वो यहां कुछ बैठकों में हिस्सा ले सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में ही रहेंगे. यहां वो कई मुद्दों पर आज मंत्रियों से चर्चा करेंगे.
मौसम की जानकारी
मध्यप्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर, कई जिलों में बढ़ने लगी ठंड, आज छत्तीसगढ़ के भी कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश, कई जिलों में एक बार फिर ठंड बढ़ने के असार
मध्य प्रदेश की खबरें
- मध्य प्रदेश में कलेक्टर-कमिश्नर कान्फ्रेंस का आज दूसरा दिन, प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर होगी विस्तृत चर्चा, एसपी और आईजी भी होंगे शामिल, प्रदेशभर की कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, बाल सुरक्षा, माफियाओं को पर होगी विस्तृत चर्चा
- मध्य प्रदेश में आज भी बारिश का दौर जारी रहेंगा. ग्वालियर चंबल संभाग के जिलो में हल्की बारिश के आसार है. रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर और नीमच जिलों में भी रिमझिम बारिश हो सकती है. चंबल संभाग समेत ग्वालियर और दतिया में कोहरे की आशका जताई जा रही है.
- लैब टेक्नीशियन की हड़ताल जारी, पद नाम परिवर्तन,पदोन्नति, वेतनमान समेत करीब 13 मांगों को लेकर 13 जनवरी से लैब टेक्नीशियन्स कर रहे हैं काम बंद हड़ताल
छत्तीसगढ़ के खबरें
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने मंत्रियों के साथ प्रदेश के बजट पर चर्चा करेंगे. वो आला अधिकारियों के साथ भी आज कुछ बैठकें कर सके हैं.
- राज्यपाल अनुसुईया उईके आज निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के 18वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. उक्त कार्यक्रम नवीन विश्राम गृह, सिविल लाइन रायपुर के कन्वेंशन हॉल में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा. शाम को राज्यपाल 6 दिवसीय दौरे पर दिल्ली जाएंगी.
Deer Video Viral: हिरण ने मारी ऐसी छलांग, चौंधिया गई आंखें; सालभर पहले वीडियो ने मचाई थी तबाही