MP निकाय चुनाव: BJP ने भोपाल के लिए जारी किया संकल्प पत्र, जानिए क्या कुछ है खास
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1243585

MP निकाय चुनाव: BJP ने भोपाल के लिए जारी किया संकल्प पत्र, जानिए क्या कुछ है खास

बीजेपी ने मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए राजधानी भोपाल के लिए संकल्प पत्र जारी किया है. जिसमें 22 मुख्य बातों को जिक्र किया गया है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को कांग्रेस के मेनिफेस्टो से बेहतर बताया है. 

MP निकाय चुनाव: BJP ने भोपाल के लिए जारी किया संकल्प पत्र, जानिए क्या कुछ है खास

भोपाल। एमपी निकाय चुनाव के लिए बीजेपी लगातार प्रचार में जुटी है. भाजपा ने आज राजधानी भोपाल के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. जिसमें शहर के विकास के लिए कई बड़े वादे किए गए हैं. संकल्प पत्र जारी करने के बाद बीजेपी की महापौर प्रत्याशी मालती राय ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर भारी पड़ेगा. बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस ने भोपाल के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किए हैं. 

बीजेपी के संकल्प पत्र की मुख्य बातें 
भाजपा ने भोपाल नगर निगम का 22 बिन्दुओं वाला संकल्प पत्र जारी किया किया है. जिसमें शहर के लिए कुछ विशेष वादे किए गए हैं. भोपाल स्मार्ट सिटी के तहत आता है, ऐसे में बीजेपी ने शहर के लिए कई छोटी-छोटी योजनाएं चलाने की बात भी कही हैं. 

  • भोपाल में राजा भोज संग्रहालय की स्थापना की जाएगी
  • रानी कमलापति महल का पुरातत्व विभाग के सहयोग से कायाकल्प किया जाएगा और प्रतिवर्ष रानी कमलापति महोत्सव मनाया जाएगा
  • भोपाल में गो-विश्राम घाट तथा गौशालाओं का एवं उन्नयन किया जाएगा
  • छोटे तालाब से खटलापुर तक स्टील केबल स्टे ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा
  • निजी कालोनियों में बल्क नल कनेक्शन के स्थान पर व्यक्तिगत नल कनेक्शन (हाई राइज बिल्डिंग रूप से शेष वार्डो में भी लागू किया जाएगा। छोड़कर) प्रदान किया जाएगा.
  • शहर में लीकेज के कारण पानी की बर्बादी न हो, इस दृष्टि से स्काडा के जरिए लीकेज रोके जाएंगे
  • कवर्ड मीट मार्केट का निर्माण किया जाएगा
  • पुरानी नवबहार सब्जी मण्डी की भूमि पर फल, फूलएवं सब्जी की आधुनिक मण्डी का निर्माण कराया जाएगा
  • भोपाल को वाटर प्लस शहर बनाने के लिए सुनियोजित रूप से कार्य किया जाएगा
  • लोक परिवहन को सुदृढ़ करने के लिए सीएनजी बसों के संख्या बढ़ाई जाएगी
  • भोपाल नगरीय क्षेत्र के समस्त नागरिकों को राज्य सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाएगा
  • भारत माता मंदिर परिसर का निर्माण समय सीमा में पूर्ण किया जाएगा
  • नगर में आवश्यकतानुसार हॉकर्स कार्नर / चौपाटी विकसित की जाएगी
  • भोपाल के दशहरा मैदानों का यथोचित विकास होगा 
  • शहर के प्रमुख बाजारों को अत्याधुनिक और सुव्यवस्थित बनाया जाएगा
  • भोपाल के चिन्हित वार्ड्स को जीरो बेस्ट वार्ड बनाने का काम किया जाएगा, इसे चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा 
  • पर्यावरण की दृष्टि से शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए ट्री सर्वे कराकर सुनियोजित रूप से पौधारोपण किया जाएगा
  • विद्युत खर्च को कम करने के लिए भोपाल की नगर निगम की सभी इमारतों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे
  • भवन स्वामी यदि अपनी छतों पर यदि सोलर सिस्टम लगाते है तो ऐसे भवन स्वामियों को संपत्ति कर में रियायत दी जाएगी
  • भोपाल को स्वच्छता में देश का नम्बर 1 शहर अत्याधुनिक बस डिपो का निर्माण किया जाएगा.बनाने एवं स्वच्छतम राजधानी का खिताब बरकरार रखने के लिए मिशन मोड में कार्य किया जाएगा
  • आवश्यकतानुसार शहर के विभिन्न पार्को ओपन जिम का निर्माण किया जाएगा.

संकल्प पत्र जारी करने बाद बीजेपी की महापौर प्रत्याशी मालती राय ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र कांग्रेस के मेनिफेस्टो से बेहतर है, जिसमें शहर के विकास के लिए हर बारीक से बारीक बात का ध्यान रखा गया है. बीजेपी का संकल्प पत्र शहर के लिए जनहितेषी है. 

कांग्रेस पर साधा निशाना 
इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस और कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस भोपाल को फिल्म फिटी बनाने का दावा कर रही है, कांग्रेसी ओर कमलनाथ जब सरकार में थे कोरोना फेल रहा था तब कमलनाथ हीरो हीरोइनों के साथ फोटो शूट करा रहे थे. लेकिन बीजेपी शहर के विकास के लिए काम कर रही है.''

ये भी पढ़ेंः MP Weather: मध्य प्रदेश में होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

WATCH LIVE TV

Trending news