सिस्टम से नाराज हुईं बीना विधायक निर्मला सप्रे, सरकार को दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2598441

सिस्टम से नाराज हुईं बीना विधायक निर्मला सप्रे, सरकार को दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

Madhya Pradesh News: अक्सर चर्चाओं में रहने वाली बीना विधायक निर्मला सप्रे एक बार फिर से खबरों में हैं. इस बार चर्चा की वजह सियासत नहीं, बल्कि सिस्टम से नाराजगी है. निर्मला सप्रे क्षेत्र में हो रहे अवैध अत्खनन को लेकर काफी नाराज हैं. इसको लेकर वे कई बार शिकायत कर चुकी हैं. 

सिस्टम से नाराज हुईं बीना विधायक निर्मला सप्रे, सरकार को दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

MP News: सागर जिले के बीना इलाके में धड़ल्ले से किये जा रहे अवैध उत्खनन को लेकर अब इलाके के विधायक खासी नाराज हैं. इस मुद्दे को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं. विधायक निर्मला सप्रे ने कलेक्टर को चिट्ठी भी लिखी है और खुद कैमरे के सामने आकर पूरे हालातों पर चिंता जाहिर की है. 

दरअसल, बीना रिफायनरी एरिया में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहे हैं और बाहर की बड़ी बड़ी कंपनियां इस इलाके में काम कर रही हैं. निर्माण कार्य के लिए मिट्टी और मुरम की जरूरत को पूरा करने के लिए इन कंपनियों द्वारा जमीन को छलनी किया जा रहा है. बेखोफ नियमों को ताक पर रखकर दिन रात बड़ी बड़ी मशीन मिट्टी और मुरम की खुदाई कर रही हैं लेकिन इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नही हैं. 

गांव के सरपंच भी करा चुके शिकायत
निर्मला सप्रे ने बताया कि इलाके के कई गावों के सरपंच भी इस अवैध उत्खनन को लेकर शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. जब इस बात की शिकायत विधायक निर्मला सप्रे को मिली तो उन्होंने खुद मौके का मुआयना किया और हालात देखकर गुस्से में आ गई. सप्रे के मुताबिक नियमों को ताक पर रखकर उनके क्षेत्र की जमीन को छलनी किया जा रहा है. न सिर्फ जमीन खराब हो रही है बल्कि इस इलाके की सड़कें भी इस अवैध उत्खनन की वजह से खराब हुई हैं. सप्रे ने चेतावनी दी है कि यदि ये अवेध उत्खनन बन्द नहीं हुआ तो इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन भी करेंगी.

सदस्यता पर अटका मामला
निर्मला सप्रे इससे पहले भी चर्चाओं में रह चुकी हैं. कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने के बाद निर्मला सप्रे लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुई थीं. लेकिन उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया. ऐसे में वह विधानसभा में कांग्रेस की विधायक ही हैं, जबकि सार्वजनिक तौर पर वह बीजेपी के कार्यक्रमों में शामिल हो रही हैं. इस मामले में कांग्रेस नेता विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत भी कर चुके हैं. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news