cg news-कोरबा में सराफा कारोबारी की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने लूट के दौरान कारोबारी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
Trending Photos
chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के कोरबा में सराफा कारोबारी गोपाल राय सोनी हत्याकांड मामले का खुलासा कर दिया है. साथ ही हत्या करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड अभी भी फरार चल रहा है.
इस हत्याकांड के बाद कोरबा में सरफा कारोबारियों में आक्रोश था. बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला खुद इस मामले का खुलासा करने कोरबा पहुंचकर इस हत्याकांड का खुलासा किया.
2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने जांच के दौरान करीब 370 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, इसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची. रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गोपाल राय की हत्या की साजिश उनके यहां काम करने वाले दो ड्राइवर भाई, सूरज पुरी गोस्वामी और आकाश पुरी गोस्वामी ने रची थी. वहीं उनके साथ इस हत्याकांड में मोहन मिंज नाक का शख्स भी शामिल थी. आरोपियों ने बड़ी बेरहमी से हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था.
पहचान के डर से की हत्या
आरोपियों ने पहले गोपाल राय सोनी के घर से अमृता ज्वेलर्स की चाबी चुराई और उनकी क्रेटा कार का इस्तेमाल करते हुए दुकान में नगदी और जेवरात चोरनी करने का प्लान बनाया. लेकिन चोरी की इस वारदात के समय गोपाल राय से पहचान हो गई, जिसके चलते सूरज और मोहन मिंज ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर डाली. पुलिस ने आरोपियों की कार से एक मोबाइल और करीब 6 लाख 25 हजार रुपए कैश बरामद किया है.
एक आरोपी है फरार
बता दें कि गोपाल राय सोनी की हत्या उनके ड्राइवर और उसका भाई ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड था. वहीं इस मामले में तीसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
यह भी पढ़े-स्कूल जाने के लिए घर से निकली छात्रा, रास्ते से कर लिया किडनैप, फिर वारदात को दिया अंजाम
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!