Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2596692
photoDetails1mpcg

Photos: मजेदार है छत्तीसगढ़ की रामायण! CM बने राम, बघेल को रावण बनने पर ऐतराज

Chattisgarh Ramayn Politics: छत्तीसगढ़ के रामायण के नाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रामायण के किरदार में छत्तीसगढ़ के सीएम और कैबिनेट मंत्री को दिखाया गया है. वहीं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को रावण के किरदार में दिखाया गया है. इसको लेकर सियासी बवाल भी तेज हो गया है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है.

राम

1/16
राम

दरअसल, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भगवान राम के किरदार के रूप में दिखाया गया है. 

 

लक्ष्मण

2/16
लक्ष्मण

वहीं, सीय सरकार के कैबिनेट मंत्री अरुण साव को लक्ष्मण के रुप में दिखाया गया है. 

भरत

3/16
 भरत

किरण सिंह देव को भरत के रूप में दिखाया गया है. 

शत्रुघ्न

4/16
शत्रुघ्न

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को शत्रुघ्न के रूप में दिखाया गया है.

 

हनुमान जी

5/16
 हनुमान जी

विजय शर्मा को हनुमान जी के किरदार के रूप में दिखाया गया है.

6/16

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को दशरथ के किरदार के रूप में दिखाया गया है. 

 

रावण

7/16
रावण

वहीं, विपक्ष को रावण से जुड़े किरदारों के रूप में दिखाया गया है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल को रावण के रूप में दिखाया गया है.

 

कुंभकरण

8/16
कुंभकरण

छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ दीपक बैज को कुंभकरण के रूप में दिखाया गया है. 

मारीच

9/16
 मारीच

छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को मारीच के किरदार के रूप में दिखाया गया है. 

विभीषण

10/16
विभीषण

पूर्व मंत्री TS सिंह देव की तुलना विभीषण से की गई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

छत्तीसगढ़ के रामायण"को लेकर सियासी बवाल

11/16
छत्तीसगढ़ के रामायण

वहीं, इसको लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत भी शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा-रामायण भाईचारा का संदेश देता है.. मर्यादा पुरुषोत्तम जो हमेशा मर्यादाओं का ख्याल रखता है उसके नाम पर रखा गया है.

विष्णुदेव को नहीं होगी जानकारी

12/16
विष्णुदेव को नहीं होगी जानकारी

यह वायरल वीडियो समरसता को खराब करनेवाला है. मुझे नहीं लगता विष्णु देव को इस बात की जानकारी होगी. जो लोग सद्भावना को समाप्त करने और उग्रश्रृंखला के श्रेणी में लोग आते हैं ऐसे लोगों का करतूत है. इसे सरकार को संज्ञान में लेना चाहिए.सभी हिंदू और भगवान के आदर्श को मानने वाले लोग है. जिस तरह से कांग्रेस के नेताओं को यह प्रदर्शित करने की कोशिश की गई है, कि राक्षसों के दल से है. यह घोर आपत्ति जनक है मैं इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं.

अवसर की तलाश में रहते हैं ये लोग

13/16
अवसर की तलाश में रहते हैं ये लोग

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा मुख्यमंत्री से इस पर तत्काल रोक लगाई जाए.. और जो इस प्रकार का दुशहस किया है उसे कठोर सजा दी जाए.ये लोग बीजेपी के लोग हो सकते हैं, जो अवसर की तलाश में रहते हैं. जो अंगूठा कटा कर खुद को शहीद में बताने की कोशिश में रहते हैं ऐसे लोग हैं हो सकते है..

सीएम बघेली की प्रतिक्रिया

14/16
सीएम बघेली की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के रामायण नाम से वायरल हो रहे इस वीडियो पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  X पर पोस्ट करते हुए पूर्व सीएम बघेल ने लिखा- माननीय विष्णुदेव साय जी ने अपनी PR टीम के माध्यम से स्वयं को “प्रभु राम” घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षस प्रदर्शित किया है.

भांचा राम की भावनाएं आहत

15/16
भांचा राम की भावनाएं आहत

सीएम बघेल ने लिखा- मुख्यमंत्री जी! आप कुछ भी हो सकते हैं आप भगवान नहीं हो सकते. हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके आप छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाएं आहत कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की सियासत

16/16
छत्तीसगढ़ की सियासत

इस वीडियो के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है. विपक्षी पार्टी भाजपा सरकार को घरने में लगी हुई है.