पटवारी ने विजयवर्गीय पर लगाया बड़ा आरोप, भाजपा के चरित्र पर खड़े किये सवाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2598464

पटवारी ने विजयवर्गीय पर लगाया बड़ा आरोप, भाजपा के चरित्र पर खड़े किये सवाल

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार को संविधान का विरोधी बताया और भाजपा के चरित्र पर खड़े सवाल किये. टवारी ने रविवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. 

पटवारी ने विजयवर्गीय पर लगाया बड़ा आरोप, भाजपा के चरित्र पर खड़े किये सवाल

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने रविवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा के चरित्र पर सवाल खड़े करते हुए संविधान विरोधी बताया. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, "प्रदेश में भाजपा के गुंडों ने आतंक मचा के रखा है. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला के साथ हिस्ट्री शीटर के फोटो आते हैं. जनता को भी महसूस करना पड़ेगा कि इंदौर में अराजकता क्यों हो रही है? इंदौर के लोगों ने जिन प्रतिनिधियों को वोट दिए हैं. आज वह उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं.

संविधान को किससे खतरा है और कैसे? इस सवाल पर जवाब देते हुए पटवारी ने कहा, "चुनाव आयोग निष्पक्ष काम करे. ईडी ने एक भी कार्रवाई बीजेपी के खिलाफ नहीं की और जिन पर की वो सब बीजेपी में चले गए. पटवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने पिछले 10 सालों में 600 से ज्यादा विधायकों को खरीदने के काम किया है. यह सब बातें संविधान के खिलाफ हैं." पटवारी ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी अपना दायित्व निभाएगी. पार्टी से जो भला होगा वह करेगी, लेकिन शहरवासी और जनता को भी सोचना होगा. कट्टर हिंदुत्व के मुद्दों पर बात करके अहम मुद्दों को गुमराह करने का प्रयास सरकार कर रही है.

सौरभ शर्मा केस में साधा निशाना
इससे पहले सौरभ शर्मा के मामले पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार के मंत्रियों से अब तक पूछताछ क्यों नहीं हुई. परिवहन विभाग के मौजूदा और पिछले मंत्री से क्यों पूछताछ नहीं हुई. नरेंद्र मोदी कहते हैं ना खाऊंगा ना खाने दूंगा. जांच एजेंसीयों पर भाजपा के नेताओं का दबाव है. एजेंसियां सरकार के इशारों पर काम कर रही है. सिर्फ 6 पेज सामने आए 66 पेज की पूरी डायरी है. सौरभ शर्मा नहीं मिल रहा है तो डायरी में जिसके नाम उस आधार पर पूछताछ होना चाहिए. चोरों को बचाने के लिए सरकारी एजेंसियों को दुरुपयोग किया जा रहा है. इसलिए हम कहते हैं कि संविधान खतरे में है. सौरभ शर्मा की जान को खतरा अब अभी बरकरार है. सौरभ शर्मा के करीबियों से भी पूछताछ बंद हो गई है. सौरभ शर्मा के मामले में ऐसा लग रहा है की जांच बंद हो चुकी है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news