mp news-प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले में मध्यप्रदेश की संस्कृति की झलक दिखाई देखी. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकंभ मेला आयोजित होगा.
Trending Photos
madhya pradesh news-उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले में एमपी की संस्कृति की झलक भी दिखाई देगी. संस्कृति विभाग सांस्कृतिक धरोहर, मंदिरों, साहित्य के साथ फिल्मों एवं नृत्य, गायन, वादन प्रदर्शित करेगा. कुंभ मेला परिसर के सेक्टर-7 की ओर से 'मध्यप्रदेश मंडप' तैयार किया जा रहा है.
इस मंडप में दर्शकों की बैठक व्यवस्था, आध्यात्मिक विषयों की प्रदर्शनी, एलईडी के माध्यम से संस्कृति विभाग की तैयार की गई फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. मंडप में महाकालेश्वर, ओमकारेश्वर, खजुराहो, हरसिद्धि मंदिर, भीमबेटका, सांची, मैहर, महाकालेश्वर, अमरकंटक, मां पीतांबरा, पीठ, चित्रकूट, नलखेड़ा की जानकारी और चित्रों को प्रदर्शित किया जा रहा है. इसके साथ ही देवी अहिल्या बाई की 300वीं जन्म शताब्दी पर अहिल्याघाट को प्रदर्शित करता मंच भी तैयार किया गया है.
रोजाना होंगी प्रस्तुतियां
संस्कृति विभाग प्रतिदिन मां नर्मदा, गंगा आरती, गायन, वादन, नृत्य की प्रस्तुतियों का संयोजन दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक प्रस्तुत करेगा. इस मंडप में कलाकार इनकी प्रस्तुतियां देंगे. इसके अलावा मंडप में विभाग द्वारा प्रकाशित किताबों का प्रदर्शन और विक्रिय किया जाएगा.
कुंभ कैलेंडर का प्रकाशन
ज्योतिष मठ संस्थान ने उज्जैन सिंहस्थ में कुंभ कैलेंडर का प्रकाशन किया था. प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में 'कुंभ कैलेंडर' का प्रकाशन भी संस्कृति विभाग कर रहा है. इस कैलेंडर में कुंभ में होने वाले शाही स्नान, पब्लिक सहायता नंबर के साथ पूरे कुंभ के दौरान आने वाले वृत त्योहारों की जानकारी भी होगी.
चित्र प्रदर्शनियों का आयोजन
संस्कृति विभाग एवं महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ, उज्जैन की ओर से श्रीराम के 36 गुणों आधारित, 84 महोदव आधारित, देवी 108 स्वरूपों आधारित, गौ और गोपाल आधारित, भगवान श्रीकृष्ण द्वारा सीखी गईं 64 कलाओं और 14 विद्याओं आधारित प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा.
यह भी पढ़े-सराफा व्यवसायी की हत्या, 370 सीसीटीवी कैमरों की मदद से पकड़ाए आरोपी, वारदात में हुआ था भरोसे का कत्ल
p>मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!