Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम में अचानक बदलाव आया है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जिलों में बारिश हुई है. आज भोपाल समेत कई शहरों में बादल छाए रहेंगे. हालांकि, जम्मू-कश्मीर से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते मकर संक्रांति के बाद शीतलहर बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश और ठंड का पूर्वानुमान जारी किया है.
दरअसल, मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव आया है, जिसके चलते आज 16 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. भोपाल समेत अन्य इलाकों में बादल छाए रहेंगे. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मकर संक्रांति के बाद ठंड और बढ़ेगी. शनिवार को दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई लेकिन अगले 2 दिन में पारा फिर गिरने की संभावना है. कई जिलों में आंधी और बूंदाबांदी का अलर्ट भी जारी किया गया है, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा.
भोपाल में आज बादल छाए रह सकते हैं. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बारिश का अलर्ट पश्चिमी विक्षोभ के कारण है. इस दौरान दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन अगले 2 दिन बाद पारा फिर गिरेगा.
मौसम विभाग ने आज जबलपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, कटनी, डिंडोरी, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना में आंधी और बूंदाबांदी की संभावना जताई है.
बता दें कि शनिवार को राज्य के कई जिलों में बादल छाये रहे. इनमें बैतूल, हरदा, खंडवा, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, कटनी और दमोह शामिल हैं. इसके कारण दिन के तापमान में भी गिरावट देखी गई.
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में बर्फ पिघलने से ठंड का असर बढ़ेगा. पिछले कुछ दिनों से चल रही बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश के शहरों में दिन-रात कड़ाके की ठंड पड़ रही थी. शनिवार को यह दौर थम गया.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को ग्वालियर में अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री, पचमढ़ी में 22.7 डिग्री, रायसेन में 24.2 डिग्री, नरसिंहपुर में 23 डिग्री, रीवा में 24 डिग्री, नौगांव में 24.8 डिग्री, सतना में 25 डिग्री, सीधी में 24.2 डिग्री, मलाजखंड में 24.8 डिग्री दर्ज किया गया.
वहीं, उमरिया, सिवनी, जबलपुर, दमोह, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, उज्जैन में पारा 27 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़