mp news-मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शाजापुर की कालापीपल तहसील क्षेत्रों के 11 नामों को बदलने की घोषणा की है. इससे पहले उज्जैन में तीन गांवों के नाम बदले गए थे.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश में नाम बदलने का दौर जारी है. राज्य सरकार मुगल सल्तनत के दौर के गांवों के नााम बदल रही है. शाजापुर की कालापीपल तहसील क्षेत्र के 11 नामों को बदलने की घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच से घोषणा की है. इससे पहले उज्जैन के बड़नगर में कार्यक्रम में सीएम ने तीन नाम बदलने की घोषणा की थी.
शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा में लाडली बहन योजना के तहत एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इसी मौके पर कालापीपल विधायक की मांग पर उन्होंने मंच से ही 11 गांव के नाम बदलने की घोषणा की.
11 गांवों के बदले नाम
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कालापीपल में आयोजित कार्यक्रम में मोहम्मदपुर मछनाई गांव को मोहनपुर, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम, मोहम्मदपुर पंवाड़िया को रामपुर पंवाड़िया, खजुरी अलाहबाद को खजूरीराम, हाजीपुर को हीरापुर के नाम से जाना जाएगा. निपानिया हिसामुद्दीन को निपानिया देव, रिछड़ी मुरादाबाद को रिछड़ी, खलीलपुर को रामपुर, उंचोद को उंचावद, घट्टी मुख्तयारपुर को घट्टी और शेखपुर बोंगी गांव को अवधपुरी का नाम दिए जाने की घोषणा की है.
इससे पहले भी बदले थे नाम
बता दें कि इससे पहले भी 5 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने गृह जिले उज्जैन के तीन गांव के नाम बदलने की घोषणा की थी. मंच से उन्होंने गजनीखेड़ी गांव को चामुंडा महानगरी, मौलाना गांव को विक्रम नगर और जहांगीरपुर गांव को जगदीशपुर नाम दिया था.
कालापीपल का भी बदल सकता है नाम
सूत्रों के अनुसार प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश के और भी कई जिलों के ऐसे गांव के नाम बदलेगी, जो मुगल सल्तनत के हैं या मुगल सल्तनत की याद दिलाते हैं. वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कालापीपल को तहसील से अनुभाग घोषित करने की भी घोषणा की है. मंच से उन्होंने कालापीपल के नाम को लेकर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि मैंने आज तक काला पीपल नहीं देखा. आप विचार कर बताना कौन-सा पीपल रखना है.
यह भी पढ़े-महाकुंभ में दिखेंगे में MP के रंग, मंदिरों और ऐतिहासिक धरोहरों का होगा प्रदर्शन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!