MP News: मध्य प्रदेश भाजपा ने नए जिला अध्यक्षों का ऐलान शुरू कर दिया है. सबसे पहले सीएम डॉ मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन के लिए अध्यक्ष का ऐलान किया गया है. संजय अग्रवाल उज्जैन से भाजपा के जिला अध्यक्ष बन गए हैं.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश भाजपा ने नए जिला अध्यक्षों का ऐलान शुरू कर दिया है. सबसे पहले सीएम डॉ मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन के लिए अध्यक्ष का ऐलान किया गया है. संजय अग्रवाल उज्जैन से भाजपा के जिला अध्यक्ष बन गए हैं. विदिशा जिला अध्यक्ष की भी घोषणा हो गई है. महाराज सिंह दांगी को विदिशा का भाजपा जिला अध्यक्ष बनाया गया है.
देर रात अध्यक्ष पद का ऐलान होने के बाद संजय अग्रवाल के घर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखा. पार्टी कार्यकता संजय अग्रवाल का स्वागत कर ढोल नगाड़ों पर नाचते आतिशबाजी करते दिखे. सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में भी संजय अग्रवाल का स्वागत होगा. संजय अग्रवाल ने कहा कि मैं भाजपा प्रदेश संगठन और प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद प्रेषित करता हूं एक छोटे से कार्यकर्ता को उज्जैन नगर अध्यक्ष नियुक्त किया. मैं विश्वास दिलाता हूं जो जिम्मेदारी मुझे मिली है उसका निर्वहन करुंगा.