Hema Meena: 30 हजार की सैलरी में 30 लाख का टीवी खरीदा, लाइफ स्टाइल देख सभी हैरान
Advertisement

Hema Meena: 30 हजार की सैलरी में 30 लाख का टीवी खरीदा, लाइफ स्टाइल देख सभी हैरान

Hema meena: आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त टीम की कार्रवाई अभी हेमा मीणा के घर पर खत्म नहीं हुई है. लोकायुक्त ने करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया है. जिस पर आपको भी यकीन नहीं होगा. अब इसे लेकर सीनियर अफसरों से भी जल्द पूछताछ हो सकती है.

 

Hema Meena: 30 हजार की सैलरी में 30 लाख का टीवी खरीदा, लाइफ स्टाइल देख सभी हैरान

भोपाल: आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त की भोपाल में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. एमपी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में (संविदा) पर कार्यरत सब इंजीनियर हेमा मीणा के यहां छापेमार कार्रवाई की गई. सुबह 6 बजे से जारी लोकायुक्त की कार्रवाई में करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है. हैरानी की बात ये है कि अभी तक लोकायुक्त टीम की कार्रवाई जारी है.

बता दें लोकायुक्त टीम की इस छापामार कार्रवाई में अब तक सात करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि हेमा मीणा खुद को आईपीएमस ऑफिसर बताकर आसपास के लोगों पर रौब झाड़ती थी. अब इसी कड़ी में सीनियर अफसरों से भी जल्द पूछताछ हो सकती है.

1 करोड़ का तो सिर्फ बंगला
बताया जा रहा है कि हेमा मीणा के पास एक करोड़ रुपये का तो आलीशान बंगला ही है. इसके अलावा लोकायुक्त की टीम को रायसेन, भोपाल, और विदिशा के कई गांवों में जमीन होने के दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. हेमा ने जो प्रापर्टी खरीदी है, वह वैध आय से 232 गुना अधिक पाई गई है.

Lokayukta raid: 30 हजार रुपये महीना पाने वाली इंजीनियर निकली करोड़पति, संपत्ति इतनी की सुबह 6 बजे से हो रहे खुलासे

अब तक ये चीजें हुई हैं बरामद
- 100 से अधिक देशी विदेशी नस्ल के डॉग्स, 60-70 गाय, मूल्यांकन अभी जारी
- कुत्तों की रोटी बनाने के लिए ढाई लाख की मशीन
- हेमा मीणा के पिता के नाम पर भी कई एकड़ जमीन, उसकी भी जांच जारी
- 10 लाख की ज्वैलरी, 70 हज़ार के आस पास कैश, मूल्यांकन अभी जारी
- 2 ट्रक, 1 टैंकर, 2 ट्रैक्टर, 1 थार समेत लगभग 10 गाड़ियां
- सरकारी निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाने वाले सीमेंट की बोरियां
- सरकारी दफ्तरों में इस्तेमाल होने वाले टेबल, चेयर, अलमारी, सीसीटीवी, सीसीटीवी मोनिटर, एसी
- महंगी शराब, और नशीले पदार्थ
- 30 लाख की टीवी, कई महंगे फर्नीचर
- फार्म हाउस में लगा हुआ है सोलर पैनल भी
-बातचीत के लिए कमर्चारी करते थे वॉकी- टॉकी का इस्तेमाल

Trending news