MP Panchayat Chunav 2022 Live updates: दूसरे चरण का मतदान जारी, पन्ना जिले में मतदाताओं के साथ मारपीट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1239295

MP Panchayat Chunav 2022 Live updates: दूसरे चरण का मतदान जारी, पन्ना जिले में मतदाताओं के साथ मारपीट

MP Panchayat Chunav 2022:  मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. दूसरे चरण में 47 जिलों की 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों के लिए कल मतदान हो रहा है.

MP Panchayat Chunav 2022 Live updates: दूसरे चरण का मतदान जारी, पन्ना जिले में मतदाताओं के साथ मारपीट
LIVE Blog

MP Panchayat Chunav 2022: मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. दूसरे चरण में 47 जिलों की 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों के लिए कल मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में एक करोड़ 31 लाख 44 हजार 27 मतदाता हैं जो अपना नेता चुनेंगे. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान में, शांतिपूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, दूसरे चरण के मतदान में 49 हजार से अधिक पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है. सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर 3 बजे तक होगा. मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र में ही मतगणना होगी. 

पन्ना जिले के गुनौर जनपद क्षेत्र के टौराह गांव में मतदाताओ को मतदान केंद्र के सामने पीटा गया, सूचना मिलने पर पन्ना कलेक्टर संजय मिश्र मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे, जहां तीन आरोपी दल बल देखकर भागे, जिन्हे पीछा करके घरों से निकाला गया. तीनों को मुकदमा कर जेल भेजा जा रहा है. कलेक्टर संजय मिश्र ने कहा है मतदान में गड़बड़ी करने वालो को बक्शा नहीं जाएगा.

 

01 July 2022
20:37 PM

बड़वानी में 40 वर्षीय महिला ने की खुदखुशी
बड़वानी: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 40 वर्षीय महिला दर्शना शर्मा ने फांसी लगाकर खुदखुशी की है. बता दें कि जिला मुख्यालय के हाऊसिंग बोर्ड निवासी ब्यूटीपार्लर संचालिका 40 वर्षीय दर्शना पति सुधीर शर्मा ने अपने घर में  फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है.महिला के पति सुधीर शर्मा शहर के निजी स्कूल में टीचर है. महिला के परिजनों की माने तो खुदखुशी की वजह का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है. 

 

20:37 PM

बड़वानी में 40 वर्षीय महिला ने की खुदखुशी
बड़वानी: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 40 वर्षीय महिला दर्शना शर्मा ने फांसी लगाकर खुदखुशी की है. बता दें कि जिला मुख्यालय के हाऊसिंग बोर्ड निवासी ब्यूटीपार्लर संचालिका 40 वर्षीय दर्शना पति सुधीर शर्मा ने अपने घर में  फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है.महिला के पति सुधीर शर्मा शहर के निजी स्कूल में टीचर है. महिला के परिजनों की माने तो खुदखुशी की वजह का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है. 

 

11:43 AM

खंडवा जिले में खालवा और पुनासा जनपद में दूसरे चरण का मतदान जारी है. सुबह 9:00 बजे तक लगभग 15% मतदान हो चुका था. 11 बजे तक लगभग 30 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी सामने आई है हालांकि अधिकृत आंकड़े अभी जारी नहीं किए गए हैं. खंडवा आदिवासी बाहुल्य जनपद है. यहां 86 ग्राम पंचायतों के लिए लगभग डेढ़ लाख और पुनासा जनपद की 69 ग्राम पंचायतों के लिए लगभग 1 लाख 40 हजार मतदाता ग्राम पंचायत पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान करेंगे.

11:42 AM

निकाय चुनाव में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका. कटनी के पिछली बार के मेयर प्रत्याशी बीजेपी में हुए शामिल.पिछली बार 45 हज़ार वोट मिले थे.  रूपचंद चिनी चेलानी ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ले ली है. खास बात ये है कि मुख्यमंत्री शिवराज की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा है.

10:26 AM

रामनगर जनपद के हरदुआ पंचायत के अमुआ टोला में ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया है. इसके बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे हैं और ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण कुछ भी मानने को तैयार नहीं हैं. वे कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े हैं. एसडीएम ने ग्रामीणों की बात कलेक्टर से फोन पर कराई है लेकिन वे उससे संतुष्ट नहीं हैं.

 

10:22 AM

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए श्योपूर के  कराहल विकास खण्ड में मतदान किया जा रहा है. कराहल विकास खण्ड में 52 पंचायतो के लिए 183 मतदान केंद्रों पर सरपंच, पंच सहित जनपद ओर जिला पंचायत के वार्डो के लिए सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान किया जाएगा. कराहल विकास खण्ड मे करीब 52 पंचायतो के लिए  90908 मतदाता अपने लिए गांव की सरकार को चुनने के  के लिए वोट करेंगे. कराहल विकास खण्ड में सरपंच से लेकर जनपद जिला पंचायत के वार्डो के लिए हो रहे चुनाव में 487 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं 

10:15 AM

बालघाट के किरनापुर में 100 साल की वृद्ध महिला कस्तूरबा बाई ने किया मतदान. नक्सल प्रभावित और आदिवासी जिले में आता है बालघाट.

 

10:14 AM

MP Panchayat Chunav 2022 Live: मध्य प्रदेश के पंचायती राज चुनाव के द्वितीय चरण में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लगभग 7 साल बाद होने वाले पंचायती चुनाव में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. देवास के टोंक खुर्द और सोनकच्छ में भी द्वितीय चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से ही शुरू हो गया था. दूसरे चरण में आठ जिला पंचायत सदस्य, 65 जनपद पंचायत सदस्य, 221 सरपंच, 3615 पंच अपना अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इसके लिए 656 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन मतदान केंद्रों पर 3 लाख 49 हजार 310 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेगें. 

 

Trending news