Madhya Pradesh News: अगर आपको तहसील में तहसीलदार या नायाब तहसीलदार से कोई काम है या तहसील से कोई कागज बनवाना है तो आपको कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि प्रदेशभर के तहसीलदार या नायाब तहसीलदार हड़ताल पर चले गए हैं.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश में तहसील से जुड़े कार्यों को कराने के लिए आम जनता को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. अगर किसी को कई जरूरी कागज बनवाना हो तो कम से कम तीन दिन का समय बढ़ जाएगा, क्योंकि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में तहसीलदार एवं नायाब तहसीलदार 3 दिवसीय हड़ताल पर गए हैं. इसके बाद राजस्व के काम को लेकर जनता की मुसीबतें बढ़ जाएंगी.
तहसीलदार एवं नायाब तहसीलदार लंबित विभिन्न मांगों को लेकर तीन दिवस के सामूहिक अवकाश पर गए हैं. राजस्व मंत्री ने सीहोर में एक महिला नायाब तहसीलदार को फटकार लगाई थी. इस घटना का विरोध करते हुए भी तहसीलदार नाराजगी जता रहे हैं. इस संबंध में भोपाल कलेक्टर को संघ ने ज्ञापन भी सौंपा है. रतलाम में भी तहसीलदार संघ ने कलेक्ट्रेट से पैदल कलेक्टर राजेश बाथम के बंगले पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
क्या है वजह?
तहसीलदार ऋषभ ठाकुर बताया कि प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने 10 जनवरी को संवर्ग की महिला तहसीलदार के प्रति सार्वजनिक मंच से अमर्यादित टिप्पणी की है. जिससे पूरा संवर्ग आहत है. पूर्व में भी मंत्री ने एक तहसीलदार को मंच से निलंबित किया था, जबकि उस प्रकरण में कलेक्टर और आयुक्त ने जांच की तो तहसीलदार की गलती नहीं मिली. उन्हें दोष मुक्त किया गया. हम इसके विरोध में सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. ऋषभ ठाकुर ने बताया कि हम दिन रात काम करते हैं. हमारा भी स्वाभिमान है. अमर्यादित भाषा और अपमान को सहन नहीं किया जाएगा. तीन दिन के अवकाश की सूचना ज्ञापन के माध्यम से तहसीलदारों ने कलेक्टर को दी है.
सरकारी काम होगा ठप
तहसीलदार एवं नायाब तहसीलदार संघ ने सरकारी वाट्सएप भी छोड़ दिया है. सभी जिलों में कलेक्टरों को ज्ञापन दिए जा रहे हैं. 13 से 15 जनवरी तक तहसीलदार और नायब तहसीलदार विरोध में कामकाज नहीं करेंगे. तहसील में कामकाज नहीं होने की वजह से नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा और अन्य प्रशासनिक कार्य ठप होने की आशंका बढ़ गई है. कई अधिकारी तो प्रशासनिक वाट्सएप ग्रुप से बाहर हो चुके हैं. अधिकारियों ने निर्देशों का पालन करने से इनकार कर दिया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!