MP-Chhattisgarh News LIVE: चित्रकूट दौरे पर CM मोहन यादव, छत्तीसगढ़ में युवा महोत्सव का आखिरी दिन आज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2600138

MP-Chhattisgarh News LIVE: चित्रकूट दौरे पर CM मोहन यादव, छत्तीसगढ़ में युवा महोत्सव का आखिरी दिन आज

MP News Live Updates: आज 14 जनवरी दिन मंगलवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: चित्रकूट दौरे पर CM मोहन यादव, छत्तीसगढ़ में युवा महोत्सव का आखिरी दिन आज
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 14 january 2025 LIVE: आज 14 जनवरी दिन मंगलवार है. मध्य प्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव मकर संक्रांति के मौके पर आज चित्रकूट में रहेंगे. वे शाम करीब 4 बजे चित्रकूट से रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में युवा महोत्सव का आज आखिरी दिन है. इसके अलावा देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़ें ज़ी एमपीसीजी का लाइव ब्लॉग. हर खबर जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक करें.

14 January 2025
14:01 PM

Balrampur News: मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय पहुंचे तातापानी
मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय पहुंचे तातापानी. मंदिर में पूजा अर्चना के साथ तातापानी महोत्सव का किया शुभारंभ. करीब 174 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात.सीएम विष्णु देव साय के साथ मंत्री रामविचार नेताम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि हुए शामिल.

12:45 PM

Chhattisgarh News: राजभवन के पास हंगामा
​राजभवन के पास हंगामा. परिवार समेत आत्मदाह की कोशिश. कोर्ट के आदेश पर राजस्व अमला द्वारा मकान खाली कराने हंगामा. मौके पर एसडीएम समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात.

12:05 PM

Kondagaon News: पुलिस को बड़ी सफलता
​गस्त के दौरान भारी मात्रा मे हथियार व नक्सली साहित्य के साथ दैनिक उपयोग के सामान बरामद. तुमड़ीवाल के जंगल मे नक्सलियों की मौजूदगी की थी सूचना. भरमार बंदूक 14 नग,  टिफिन बम 14 नग.

11:29 AM

Bhopal News: चाकू मारकर ठेकेदार की हत्या का मामला
​चाकू मारकर ठेकेदार की हत्या का मामला, घटना में घायल दूसरे भाई की भी मौत, बदमाशों ने घर में घुसकर दो भाइयों पर किया था हमला. शनिवार इमरान की हुई थी हत्या. दूसरे भाई रईस की भी हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत. निशातपुरा थाना इलाके का मामला.

10:55 AM

Raipur News: राजधानी रायपुर में फिर हत्या
​राजधानी रायपुर में फिर हत्या. तिल्दा नेवरा के बाल गंगाधर वार्ड में हत्या. शराब पीने के बाद आपसी विवाद में हत्या. पत्थर से कुचलकर की हत्या. शिव राजपूत (36) की हत्या. पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले अपचारी बालक को लिया हिरासत में.तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का मामला.

10:41 AM

Umaria News: उमरिया में धुंध और कोहरे का प्रकोप
​जिला मुख्यालय उमरिया में मंगलवार की सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा,धुंध का प्रकोप इतना ज्यादा था कि सुबह होने के कई घंटों बाद भी लोगों को आवागमन में मशक्कत हो रही है,जिला मुख्यालय के अलावा पाली मानपुर एवं करकेली के में भी घने कोहरे का प्रकोप रहा है,कोहरे के कारण जहां आम दिनचर्या प्रभावित हुई है वहीं तापमान में गिरावट होने से ठंड भी बढ़ी है हालांकि कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक खेती किसानी में इसका कोई हानिकारक प्रभाव नहीं होगा.

09:40 AM

MP News: सौरभ शर्मा कर सकता है जल्द सरेंडर
​सौरभ शर्मा कर सकता है जल्द सरेंडर. लोकायुक्त के सामने सौरभ पत्नी सहित हो सकता है जल्द पेश. सौरभ और उसकी पत्नी के दुबई से भारत पहुंचने की खबर. लोकायुक्त के सामने पेश होते ही सौरभ को ED कर सकती है गिरफ्तार. लोकायुक्त नोटिस के साथ ही ED का लुक आउट सर्कुलर भी जारी हो चुका है सौरभ के खिलाफ. 19 दिसम्बर को सौरभ के घर पड़ा था लोकायुक्त छापा, 27 दिसम्बर को ED ने दी थी दबिश, मिला था करोड़ो कैश सहित जमीनो के दस्तावेज.

09:17 AM

Raigarh News: धान खरीदी केंन्द्र पहुंचा दंतेल हाथी
​धान खरीदी केंन्द्र पहुंचा दंतेल हाथी.रायगढ़ वन मंडल के बंगुरसिया गांव में पहुंचा हाथी.पहले मचाया जम कर उत्पाद, फिर खाया धान. मंडी कर्मचारियों और ग्रामीणों ने बनाया वीडियो. बड़ी मुश्किल से ग्रमीणों और मंडी कर्मचारियों ने खदेड़ा.

08:45 AM

Harda News: नर्मदा नदी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु 
​मकर संक्रांति पर्व पर नर्मदा नदी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. यहां सुबह 6 बजे से ही भक्तों का घाट पर आना शुरू हो गया. स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य किया और भगवान महाकाल का आशीर्वाद भी ले रहे हैं.

08:20 AM

Chhattisgarh News: CM साय आज तातापानी महोत्सव का करेंगे शुभारंभ
​मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव संक्रांति पर्व का करेंगे शुभारंभ. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को मिलेगी 167 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात. छत्तीसगढ़ी, बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा संगम. ट्राइबल फैशन वॉक में बिखरेगी स्थानीय संस्कृति की छटा. तातापानी में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 से 16 जनवरी तक भव्य मेले का किया जाएगा आयोजन.

07:35 AM

Chhattisgarh News: पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा में शामिल होंगी छत्तीसगढ़ की दो छात्राएं
​पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा में शामिल होंगी छत्तीसगढ़ की दो छात्राएं. दंतेवाड़ा की स्नेहा मेश्राम, सरगुजा की गुनगुन गुप्ता का हुआ चयन. दोनों ही छात्राएं दिल्ली पहुंची. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए इस बार 19 लाख छात्रों ने कराया पंजीयन. 18 जनवरी को कोयंबटूर में कार्यक्रम के बाद बच्चों से मुखातिब होंगे पीएम मोदी.

07:11 AM

MP News: मकर संक्रांति पर चित्रकूट में मुख्यमंत्री
​मकर संक्रांति पर चित्रकूट में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव. शाम तक चित्रकूट में रहेंगे मुख्यमंत्री. प्रभु श्रीराम की तपोभूमि है चित्रकूट. चित्रकूट के 80 एकड़ में बनेगा रामायण एक्सपीरियंस पार्क,  151 फीट ऊंची होगी रामजी की प्रतिमा, मां सीता व लक्ष्मण की भी लगेंगी प्रतिमा, शाम 4 बजे चित्रकूट से रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम. 6 बजे पहुंचेंगे रीवा एयरपोर्ट से भोपाल.

07:10 AM

Chhattisgarh News: युवा महोत्सव का अंतिम दिन आज
युवा महोत्सव का अंतिम दिन आज. आज कुमार विश्वास की कविताओं का लुत्फ उठाएंगे युवा. विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन.

Trending news