Makar Sankranti: मकर संक्रांति के मौके पर मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहा, प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा रहा, जबकि कई जिलों में फसलों पर ओस की बूंदे जम गई.
मकर संक्रांति के मौके पर उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल को तिल और गुड़ का भोग लगाया गया. वहीं बाबा की विशेष पूजा अर्चना की गई. इस दौरान क्षिप्रा नदी के घाटों पर भी भक्तों की भीड़ उमड़ी.
मकर संक्रांति इस बार प्रदेश में कोहरे वाली रही, ग्वालियर चंबल से लेकर मालवा तक प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कोहरे का साफ असर दिखाई दिया, जिससे सुबह के वक्त वाहनों की रफ्तार थमी हुई नजर आई.
ठंड का आलम प्रदेश में यह है कि अभी सुबह के वक्त फसलों पर ओस की बूंदे जम रही हैं, क्योंकि तापमान में गिरावट की वजह से सुबह के वक्त में भीषण ठंड पड़ रही है. इसलिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मकर संक्रांति के मौके पर नर्मदा नदी के घाटों पर भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. सुबह के वक्त से ही घाटों पर भारी भीड़ दिखी, जबकि ठंड का असर प्रदेश में ज्यादा था, लेकिन आस्था के आगे ठंड बेसर ही नजर आई.
मध्य प्रदेश में आने वाले दो से तीन दिनों को भीतर मावठा गिरने की उम्मीद भी की जा रही है. वहीं ठंड का असर भी प्रदेश में अभी कुछ दिनों तक इसी तरह कड़ाके का रहने के आसार बने हुए हैं.
आज प्रदेश में सुबह से ही घना कोहरा दिखा है, प्रदेश के कई जिलों में तो तापमान में सुबह के वक्त हुई लगातार गिरावट की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़