भोपाल के चर्चित कैश कांड वाले मामले में अपडेट मिल रहा है. बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा जल्द दुबई से वापस भारत आ सकता है. भारत लौटते ही वो लोकायुक्त के सामने सरेंडर कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक सौरभ पत्नी सहित पेश होने का मन बना रहा है.
Trending Photos
Bhopal Saurabh Sharma News: भोपाल के चर्चित कैश कांड वाले मामले में अपडेट मिल रहा है. बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा जल्द दुबई से वापस भारत आ सकता है. भारत लौटते ही वो लोकायुक्त के सामने सरेंडर कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक सौरभ पत्नी सहित पेश होने का मन बना रहा है. सौरभ और उसकी पत्नी के दुबई से भारत पहुंचने की खबर आ रही है, इसके बाद लोकायुक्त के सामने पेश होते ही सौरभ को ED गिरफ्तार कर सकती है. सौरभ के खिलाफ लोकायुक्त नोटिस के साथ ही ED का लुक आउट सर्कुलर भी जारी हो चुका है. पतो हो 19 दिसम्बर को सौरभ के घर लोकायुक्त का छापा पड़ा था. 27 दिसम्बर को ED ने छापा मारा था. इसी के बाद करोड़ो कैश सहित जमीनो के दस्तावेज मिले थे.
10 करोड़ तक की वसूली के रिकॉर्ड मिले
मध्य प्रदेश के भोपाल में पिछले एक माह से सौरभ शर्मा मामला चर्चा में है. हाल ही में मामले में एक डायरी का जिक्र हुआ था, जिससे कई नए खुलासे हुए थे. दरअसल पुलिस को सौरभ की एक डायरी मिली थी, जिसमें कई जानकारियां है. डायरी में टेबल फॉर्मिट में कुछ हिसाब-किताब किया हुआ है. इसके अलावा TM-TC कोड वर्ड भी पुलिस को मिला है. कई लोगों से कब कैसे वसूली की थी, इसका भी जिक्र डायरी में है. इसी के बेस पर दावा किया जा रहा है कि वो 1 महीने में 10 करोड़ तक की वसूली कर लेता था.
Saurabh Sharma Case Update: लोकायुक्त के सामने जल्द पेश हो सकता है सौरभ शर्मा#MPNews #SaurabhSharmaCase #ZeeMPCG
For More Updates: https://t.co/P88PaoupXm pic.twitter.com/gmgykpaZ4U
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) January 14, 2025
मौसेरे जीजा और दामाद ने भेजी थी कैश वाली कार
जांच एजेंसियों को सौरभ के कांड में शामिल की लोगों की भी जानकारी मिली है. इसमें उसके कई रिश्तेदार भी शामिल हैं. पहले दिन कैश से भरी जो कार मिली थी, बताया जा रहा है कि वो सौरभ के रिश्तेदारों ने मेंडोरी भेजी थी. सौरभ के मौसेरे जीजा और दामाद की इसमें हिस्सेदारी की बात सामने आई है. जानकारी मिली है कि सौरभ के मौसेरे जीजा ने इनोवा कार को मेंडोरी पहुंचाया था. इसी कार में 52 किलो सोना था. इसके अलावा सौरभ का मौसरा दामाद भी इस कार को मेंडोरी ले जाने में साथ था.