Chhattisgarh News: पीएम मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के दो छात्रों का चयन हुआ है. दोनों छात्राएं दिल्ली पहुंच चुकी हैं. 18 जनवरी को कोयंबटूर में कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी बच्चों को संबोधित करेंगे.
Trending Photos
Pareeksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ की दो छात्राएं स्नेहा मेश्राम और गुनगुन गुप्ता का चयन हुआ है. दोनों छात्राएं दिल्ली पहुंच चुकी हैं. इस बार परीक्षा पे चर्चा के लिए 19 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 18 जनवरी को कोयंबटूर में आयोजित इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी बच्चों से बातचीत करेंगे. यह कार्यक्रम छात्रों को मानसिक दबाव, परीक्षा की तैयारी और उनके भविष्य को लेकर मार्गदर्शन देने का एक अवसर होगा.
यह भी पढ़ें: MP-Chhattisgarh News LIVE: चित्रकूट दौरे पर CM मोहन यादव, छत्तीसगढ़ में युवा महोत्सव का आखिरी दिन आज
PM मोदी की परीक्षा पे चर्चा में शामिल होंगी छत्तीसगढ़ की दो छात्राएं
बता दें कि दंतेवाड़ा जिले की कुमारी स्नेहा मेश्राम और सरगुजा जिले की कुमारी गुनगुन गुप्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करेंगी. छात्रों को परीक्षा के दबाव से मुक्त करने और उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. दोनों चयनित छात्रों ने चयन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री से बातचीत करना हमारे लिए गर्व की बात है. यह मौका हमारे जीवन को नई दिशा देगा और हमें अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा मिलेगी."
राज्य के लिए सम्मान की बात
वहीं कार्यक्रम की नोडल अधिकारी ने कहा कि, "यह राज्य के लिए सम्मान की बात है कि छत्तीसगढ़ की बेटियों का चयन हुआ है. यह कार्यक्रम छात्रों को मानसिक शक्ति और प्रेरणा प्रदान करेगा." छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री ने भी दोनों छात्रों को बधाई दी और इस चयन को पूरे राज्य के लिए गौरव का क्षण बताया.
यह भी पढ़ें: सरगुजा में आज बारिश, पेंड्रा में कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम, ठंड से थर्र-थर्र कांपा प्रदेश!
रजिस्ट्रेशन की संख्या ने तोड़ा रिकॉर्ड!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा 2025 के आठवें संस्करण के लिए अब तक 3 करोड़ से ज़्यादा छात्र पंजीकरण करा चुके हैं और रिकॉर्ड तोड़ आवेदन किए जा रहे हैं. परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2025 है. बता दें कि 18 जनवरी को कोयंबटूर में कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी बच्चों से मुखातिब होंगे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!