Bhopal news: भोपाल और रानी कमलापति स्टेशनों पर महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों में अफरा-तफरी मच गई. कई यात्री जनरल कोच का टिकट खरीदकर एसी कोच में चढ़ गए.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: महाकुंभ के चलते भोपाल से प्रयागराज के बीच चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. एसी कोच में इतनी भीड़ है कि यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है. कई यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन में चढ़ रहे हैं. रेलवे ने भले ही स्पेशल ट्रेनें चलाई हों लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने में वह नाकाम रही है. स्टेशनों पर सुरक्षा के इंतजाम भी उतने पुख्ता नहीं दिख रहे हैं. यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने-उतरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: Bhopal: कैश कांड वाला सौरभ शर्मा कर सकता है सरेंडर, दुबई से भारत पहुंचने की खबर
AC-स्लीपर कोच में भी जगह नहीं
दरअसल, महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को भोपाल और रानी कमलापति स्टेशनों पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोगों ने जनरल कोच की टिकट खरीदी और एसी कोच में चढ़ गए. इस वजह से एसी कोच में जनरल जैसे हालात नजर आए. एसी कोच में सफर करने वाले कई यात्री जिन्हें भोपाल और रानी कमलापति स्टेशन पर चढ़ना और उतरना था. भीड़ की वजह से कई यात्री न तो उतर पाए और न ही चढ़ पाए. इस वजह से कई लोगों की ट्रेनें छूट गईं.
ट्रेन में लटकते रहे यात्री
बता दें कि सोमवार को कुशीनगर एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन पर आने ही वाली थी. इस दौरान कुछ यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर प्लेटफॉर्म के दूसरी ओर खड़े हो गए ताकि ट्रेन में चढ़ सकें. पहले से भरी हुई ट्रेन जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची यात्रियों ने चढ़ने की कोशिश की जिसमें से केवल 20 प्रतिशत यात्री ही ट्रेन में सवार हो सके. इस बीच कुछ यात्री तो चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते नजर आए जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं.
यह भी पढ़ें: MP में BJP ने इन जिलों में रिपीट किए जिलाध्यक्ष, सिंधिया के करीबी के लिए संविधान का उल्लंघन
प्रयागराज कुंभ के लिए विशेष ट्रेनें
13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले प्रयागराज महाकुंभ के दौरान रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. लेकिन भोपाल, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मध्य प्रदेश से कुंभ जाने के लिए 40 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें प्रदेश के 35 से ज्यादा स्टेशनों से होकर गुजरेंगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!