BJP ने किया MP में नए जिला अध्यक्षों का ऐलान, 18 नामों की लिस्ट की गई जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2599926

BJP ने किया MP में नए जिला अध्यक्षों का ऐलान, 18 नामों की लिस्ट की गई जारी

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में भाजपा ने नए जिला अध्यक्षों के ऐलान का सिलसिला जारी रखा. रविवार को उज्जैन नगर और विदिशा के जिला अध्यक्षों के ऐलान के बाद सोमवार रात 18 जिलों के लिए नए अध्यक्षों का ऐलान किया गया. 

 

 

BJP ने किया MP में नए जिला अध्यक्षों का ऐलान, 18 नामों की लिस्ट की गई जारी

MP News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को देर शाम कई जिलों के लिए नए अध्यक्षों का ऐलान किया. प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने X पर नए अध्यक्षों का एक-एक कर घोषणा पत्र जारी किया. भाजपा ने 18 और जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की. अशोक नगर से आलोक तिवारी को भाजपा जिला अध्यक्ष बनाया गया. देवास से रायसिंह सेंधव और उज्जैन ग्रामीण से राजेश धाकड़ की घोषणा सबसे पहले की. इससे पहले भाजपा ने रविवार को उज्जैन नगर और विदिशाके अध्यक्षों की घोषणा की थी. अपडेट जारी है. 

  जिले का नाम अध्यक्ष
1 देवास   रायसिंह सेंधव
2 अशोक नगर आलोक तिवारी
3 उज्जैन ग्रामीण    राजेश धाकड़
4 जबलपुर ग्रामीण   राजकुमार पटेल
5 हरदा      राजेश वर्मा
6 बुरहानपुर  मनोज माने
7 रतलाम   प्रदीप उपाध्याय
8 शिवपुरी  जसमंत जाटव
9 श्योपुर  शशांक भूषण
10 खण्डवा  राजपाल सिंह तोमर
11 गुना  धर्मेंद्र सिकरवार
12 छतरपुर   चंद्रभान सिंह गौतम
13 नीमच  वंदना खण्डेलवाल
14 मैहर  कमलेश सुहाने
15 मऊगंज  राजेंद्र मिश्रा
16 भोपाल नगर  रविन्द्र यति
17 भोपाल ग्रामीण    तीरथ सिंह मीणा
18 पन्ना  बृजेन्द्र मिश्रा

उज्जैन और विदिशा जिले के अध्यक्ष का ऐलान पहले 
प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने रविवार को सबसे पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिले के लिए अध्यक्ष का ऐलान किया था. उज्जैन नगर में संजय अग्रवाल को नया जिला अध्यक्ष घोषित किया गया था, दूसरी ओर विदिशा जिले में महाराज सिंह दांगी को अध्यक्ष बनाया गया. 

हरदा में खुशी की लहर
हरदा में एक बार फिर राजेश वर्मा को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. नाम की घोषणा होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर खुशी मनाई गई. भाजपा अध्यक्ष के निवास पर डोल नगाड़ा बजाकर और मिठाई खिलाकर एक बार फिर जिला अध्यक्ष बनने पर उन्हें मिठाई और शुभकामनाएं दी गईं. राजेश वर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक बार फिर उन्हें जिला अध्यक्ष के जिम्मेदारी दी है जिसे वह अच्छे से निभाएंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में हरदा जिले की दोनों सीट पर भाजपा एक बार फिर से जीत हासिल करेगी, बीजेपी के संगठन को एक बार फिर मजबूत करने के लिए वह काम करेंगे.

 

Trending news