Chhattisgarh Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 16 से 19 जनवरी तक 9 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. रायपुर रेल मंडल के बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में गर्डर लॉन्चिंग के काम के चलते ये ट्रेनें नहीं चलेंगी.
Trending Photos
Chhattisgarh Train Cancelled News: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर है. रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 16 जनवरी से 19 जनवरी तक 9 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. रायपुर रेल मंडल के बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जाएगा, जिसके चलते इन ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. इस फैसले से रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और आसपास के इलाकों के यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है. हालांकि रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह काम यात्रियों की सुविधा के लिए किया जा रहा है और इससे भविष्य में रेल यात्रा और भी बेहतर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस में बदलाव शुरू, तीन नए जिलाध्यक्षों का हुआ ऐलान
बढ़ सकती है यात्रियों की परेशानी
रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें 16 जनवरी से 19 जनवरी तक रद्द रहेंगी. इनमें मेमू और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. इस दौरान रायपुर रेल मंडल के बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जाएगा. ट्रेनें रद्द होने से रायपुर से बिलासपुर, कोरबा, जूनागढ़ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी की परीक्षा पे चर्चा में शामिल होंगी छत्तीसगढ़ की स्नेहा और गुनगुन, रजिस्ट्रेशन ने तोड़ा रिकॉर्ड!
यहां देखें कैंसिल होने वाली गाड़ियां के नाम-
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!