CM Shivraj in Ujjain: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल उज्जैन पहुंचेंगे. यहां पर वह कुछ कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही साथ पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा भी सुनने के लिए सीएम शिवराज जाएंगे.
Trending Photos
राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: सीएम शिवराज के 6 अप्रैल के उज्जैन दौरे के कार्यक्रम (CM Shivraj's Ujjain tour program) तय हो गए हैं. मंत्री मोहन यादव (Minister Mohan Yadav) ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि सीएम शिवराज नागझिरी तिलहन संघ के परिसर में निर्मित सर्वोत्तम जीवनशैली परिधान उद्योग (best lifestyle apparel industry) का उद्घाटन करेंगे. साथ ही पंडित मिश्रा की कथा में शामिल होंगे.
पंडित प्रदीप मिश्र की कथा सुनेंगे सीएम शिवराज
गौरतलब है कि 10 अप्रैल तक सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा उज्जैन में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक कथा वाचन करेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान छह अप्रैल को मुरैना से सीधे बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचेंगे. जहां वे पंडित प्रदीप मिश्र की कथा में शामिल होंगे.
सीएम शिवराज टेक्सटाइल इंडस्ट्री का उद्घाटन करेंगे
सीएम शिवराज देवास रोड स्थित नागझिरी तिलहन संघ परिसर में बने करीब 80 करोड़ की लागत से बेस्ट लाइफस्टाइल अपैरल टेक्सटाइल इंडस्ट्री का उद्घाटन करेंगे. मंत्री मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम शिवराज द्वारा इस उद्योग के लिए भूमि पूजन किया गया था, अब यह टेक्सटाइल इंडस्ट्री बनकर तैयार हो गई है. इस टेक्सटाइल इंडस्ट्री से करीब 4,000 स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. यहां खासकर महिलाओं के लिए रोजगार होगा. शुरुआत में 100 अनुभवी महिलाएं रोजगार पाने वाली महिलाओं को प्रशिक्षण देंगी और काम सिखाएंगी.
उज्जैन में औद्योगिक क्रांति लौटी: मंत्री मोहन यादव
मंत्री मोहन यादव ने कहा कि 40 साल बाद उज्जैन में औद्योगिक क्रांति लौटी है. रेडीमेड गारमेंट यूनिट का शुभारंभ सीएम करेंगे. ये उद्योग होजरी वस्त्र निर्माण का कारखाना रहेगा. तमिलनाडु के उद्यमी ने 12 बीघा जमीन पर 80 करोड़ की राशि से इसे बनाया है. यहां बनने वाला अधिकांश माल विदेश में जायेगा. सभी तरह की अत्याधुनिक मशीन यहां मौजूद हैं, जो कपड़ा से संबंधित हैं. यह 50 साल पुरानी कंपनी है जो केन्या, अफ्रीका में काम करती है.