टेंट लगाकर भोपाल की सड़क पर बिक रही शराब, ठेकेदार ने बताया कारण, जानिए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1638012

टेंट लगाकर भोपाल की सड़क पर बिक रही शराब, ठेकेदार ने बताया कारण, जानिए

एमपी में 1 अप्रैल 2023 से शराब दुकानों के अहातों को पूरी तरह से बंद कर दिया है. तो वहीं दूसरी ओर राजधानी भोपाल में गजब का मामला सामने आया है. यहां एक ठेकेदार ने खुलेआम सड़क पर शराब बेचने का काम किया है. इसके लिए बकायदा टेंट लगाकर शराब बेची हैं.

टेंट लगाकर भोपाल की सड़क पर बिक रही शराब, ठेकेदार ने बताया कारण, जानिए

प्रिया पांड्ये/भोपाल: एमपी में 1 अप्रैल 2023 से शराब दुकानों के अहातों को पूरी तरह से बंद कर दिया है. तो वहीं दूसरी ओर राजधानी भोपाल में गजब का मामला सामने आया है. यहां एक ठेकेदार ने खुलेआम सड़क पर शराब बेचने का काम किया है. इसके लिए बकायदा टेंट लगाकर शराब बेची हैं. वहीं इसे लेकर दुकान वाले का कहना है कि जब तक दुकान नहीं मिलेगी, वो ऐसे ही शराब बेचेंगे.

गौरतलब है कि 1 अप्रैल से पुराने ठेके खत्म किए जाने के बाद नए ठेकों की आवंटित दुकानों को लेकर प्रदेशभर के कई इलाकों में स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां तक की इसे लेकर महिला औऱ बच्चे भी सड़क पर आ गए थे.

सड़क पर लगाया टेंट
भोपाल के शाहपुरा इलाके में स्थित शराबी व्यापारी दुकान न मिलने के कारण सड़क पर ही टेंट लगाकर खुलेआम दारू बेचना शुरू कर दी. आबकारी नियमों की माने तो इस तरह शराब बेचना प्रतिबंधित है.

दुकान न मिलने तक ऐसा ही
 बता दें कि 1 अप्रैल से नए टेंडर के तहत लाइसेंस तो मिल गया, लेकिन दुकान मालिक ने किराया बढ़ाने का बोल कर फोन उठाना बंद कर दिया. जिसके बाद दुकान संचालक ने दुकान के बाहर ही सड़क किनारे टैंट लगाकर शराब बेचना शुरू कर दिया. दुकान संचालक का कहना है कि जब तक दुकान नहीं मिल जाती तब तक वह इसी तरह से दुकान संचालित करते रहेंगे और नई दुकान भी खोज रहा है लेकिन कहीं बात नहीं बन पा रही है.

ये नियम होंगे प्रभावी
सरकार ने नई शराब नीति बनाने के बाद एलान किया था कि आने वाले 1अप्रैल से प्रदेश में नई शराब नीति लागू की जाएगाी. जिसके तहत आज से ये नियम प्रभावी हो जाएगा. आज से धार्मिक संस्थानों या शिक्षण संस्थानों से 100 मीटर के पास खुलने वाली दुकानों पर भी कार्रवाई प्रशासन के द्वारा हो सकती है. इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वालों का लाईसेंस हमेशा के लिए कैंसिल भी किया जाएगा.

इसलिए बंद किए जाएंगे अहाते
एमपी सरकार के मुताबिक राज्य में शराब की खपत कम करने के लिए अहातों को बंद करने का फैसला लिया गया था. इसके बंद होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि शराब पीने वालों की संख्या में कमी आएगी. अक्सर देखा जाता है कि लोग अहातों पर शराब पीते हैं उसके बाद गाड़ी ड्राइव करते हैं ऐसे में लोगों को एक्सीडेंट का खतरा होता है..

Trending news