IPS Transfer in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में देर रात बड़ी सर्जरी हुई. राज्य के 4 जिलों के SP और 8 रेंज के IG का ट्रांसफर हो गया है. गृह विभाग ने सभी 12 IPS अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है.
Trending Photos
MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव के सख्त निर्देशों के बाद देर रात 12 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर हो गया है. बैतूल में कुछ दिनों पहले आदिवासी युवक से मारपीट का मामला सामने आया था. इसे लेकर लगातार राज्य की कानून व्यवस्था पर उठते सवालों के बीच ये ट्रांसफर किया गया है. 4 जिलों के SP समेत 8 रेंज के IG अधिकारियों का तबादला हुआ है. बैतूल, नीमच, दतिया और उज्जैन जिले के SP बदले गए हैं. देखें ट्रांसफर की लिस्ट-
4 जिलों के बदले SP
बुधवार रात बैतूल, नीमच, दतिया और उज्जैन जिले के SP के ट्रांसफर का आदेश जारी हुआ है. बैतूल SP सिद्धार्थ चौधरी को हटाया गया है. साथ ही दतिया SP प्रदीप शर्मा, उज्जैन SP सचिन शर्मा, नीमच SP अमित तोलानी का भी ट्रांसफर हुआ है. दतिया SP प्रदीप शर्मा को उज्जैन का नया SP बनाया गया है. उज्जैन SP सचिन शर्मा को अतिरिक्त आवासीय आयुक्त, MP भवन नई दिल्ली, बैतूल SP सिद्धार्थ चौधरी को सेनानी 8वीं वाहिनी, विसबल, छिंदवाड़ा और नीमच SP अमित तोलानी को सेनानी, 24वीं वाहिनी, विसबल, रतलाम की जिम्मेदारी दी गई है.
इन 8 अधिकारियों का भी तबादला
ये भी पढ़ें- नाश्ते के लिए बेस्ट ऑप्शन है पौष्टिक मक्के के पराठे, ये है आसान रेसिपी
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. बैतूल में आदिवासी युवक से मारपीट के बाद भी लगातार मारपीट के वीडियो सामने आ रहे थे. ऐसे में कानून पर कसावट न पाने के चलते अफसरों की पदस्थापना में फेरबदल किया गया है. सभी IG रेंज के 8 अधिकारी 2006 बैच के 8 पुलिस अफसर हैं.