छत्तीसगढ़ के इस जिले में शुरू हुई बड़ी सुविधा, मरीजों को मिलेगा बड़ा फायदा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1356596

छत्तीसगढ़ के इस जिले में शुरू हुई बड़ी सुविधा, मरीजों को मिलेगा बड़ा फायदा

स्वास्थ सेवाओं को लेकर छत्तीसगढ़ में तेजी से सुधार हो रहा है, प्रदेश के एक जिले में कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू हो गई है, जिसका फायदा न केवल जिले के कैंसर मरीजों को मिलेगा, बल्कि प्रदेश के कई जिलों के मरीजों को इस सुविधा का फायदा होगा. 

छत्तीसगढ़ के इस जिले में शुरू हुई बड़ी सुविधा, मरीजों को मिलेगा बड़ा फायदा

किशोर शिल्लेदार/राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था में भी तेजी से सुधार हो रहा है. प्रदेश के राजनांदगांव जिले की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू हो गई है, जिसका फायदा न केवल आस पास के कैंसर से पीड़ित मरीजों को मिलेगा, बल्कि अब तक प्रदेश से बाहर जाने वाले मरीजों को भी आसानी होगी.  

कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू 
राजनांदगांव स्थित अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में कीमोथेरेपी सुविधा की शुरुआत की गई है, अब तक केंसर से पीढ़ित मरीजों को कीमीथेरेपी के लिए महानगरों की तरफ भागना पड़ता था. लेकिन अब ये सुविधा राजनांदगांव के मेडिकल कालेज में शुरू हो जाने से न केवल पैसों की बचत होगी बल्कि  पैसों की बचत भी होगी, जो कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए एक बड़ी राहत मानी जा रही है. 

बाहर नहीं जाना पड़ेगा
अब तक कैंसर जैसी घातक बीमारी का इलाज कराने मरीजों को महानगरों की तरफ भटकना और इलाज के लिए लाखों रुपया खर्च करना पड़ता था, लेकिन अब ये काफी हद तक आसान हो गया है. राजनांदगांव स्थित मेडिकल कालेज अस्पताल में केंसर के इलाज के साथ कीमोथेरेपी के संसाधनों के साथ पूरी यूनिट तैयार होकर इलाज शुरू करा दिया गया है. मेडिकल कालेज से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में 20 कैंसर पीढ़ित मरीजों को चिन्हांकित करा उनका इलाज शुरू करा दिया गया हैं. 

राजनांदगांव में क्षेत्र का सबसे बड़ा मेडिकल कालेज अस्पताल है, क्षेत्र के वनांचल के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी क्षेत्रों के लोगों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के इलाज के लिए राजनांदगांव मेडिकल कालेज अस्पताल में ही महानगरों में स्थित बड़े अस्पतालों जैसा इलाज और सुविधा मिल सकेगी।साथ ही समय और अनावश्यक खर्च की बचत होगी. 

बता दें कि राजनांदगांव जिले की गिनती छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों में होती है. जबकि यह जिला वनांचल एरिया भी है, ऐसे में यहां के मरीजों को बाहर जाना पड़ता है, लेकिन राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में तेजी से बढ़ रही सुविधाओं से मरीजों को फायदा हो रहा है.

Trending news