Naxalites Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरा, कई नक्सली ढेर; ऑटोमेटिक हथियार बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2597922

Naxalites Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरा, कई नक्सली ढेर; ऑटोमेटिक हथियार बरामद

Chhattisgarh Bijapur Naxal Encounter Update: नक्सल प्रभावित बीजापुर के जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेर लिया है. इसके बाद से दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग जारी है. इस फायरिंग में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है.

Naxalites Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरा, कई नक्सली ढेर; ऑटोमेटिक हथियार बरामद

CG Naxal Encounter Update: छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस जवानों और नक्‍सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और नक्सलियों में रविवार सुबह से ही रुक रुककर मुठभेड़ चल रही है. पुलिस और नक्सली दोनों तरफ से क्रॉस फायरिंग जारी है. मुठभेड़ में अब तक 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. सुरक्षाबलों ने मौके से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं.

मुठभेड़ जारी

आज सुबह से ही  मुठभेड़ जारी है. जानकारी मिली है कि मद्देड़ थाना इलाके के बन्देपारा, कोरणजेड के जंगलों में मुठभेड़ चल रही है. जहां दोनों तरफ से क्रॉस फायरिंग जारी है. हालांकि, सर्चिंग अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में कितने नक्‍सली मारे गए हैं, इसका पता नक्‍सलियों के खदेड़ने के बाद ही चलेगा. 

9 जवानों की हुई थी शहादत

बता दें कि हफ्तेभर पहले बीजापुर में  नक्सल हमले में ड्राइवर सहित 9 जवानों की शहादत हुई थी. इसके बाद बीजापुर में सुरक्षाबल अब नक्सलियों के खिलाफ आक्रामक मोड में आ गए हैं. सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं. आज रविवार सुबह से ही बीजापुर के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के कई नक्सलियों को ढेर किया है. अब तक 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है. इस मुठभेड़ में DVCM स्तर के नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर आ रही है.

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरा

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को सूचना  थी कि बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इस जगहों को घेर लिया है. जवानों की टीम आते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलानी शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में अब तक 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. वहीं, सुरक्षाबल के जवान अभी इलाके में तैनात हैं. 

बड़ी संख्या में नक्सली सामग्री बरामद

वहीं, नारायणपुर पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने हिरगेनार-गुमचुर के बीच जंगल पहाड़ी में भारी संख्या में नक्सली सामग्री बरामद किया है. पुलिस टीम ने बीजीएल सेल 01 नग, तीर बम 15 नग, देशी ग्रिनेड 01 नग, 03 बंडल बिजली वायर, 08 नग नक्सल साहित्य, कुकर, टिफिन सहित भारी मात्रा में अन्य नक्सल दैनिक सामग्री बरामद किया है. इसकी पुष्टि एसपी प्रभात ने की.

ये भी पढ़ें- MP News: सौरभ के जीजा ने छिपाया था 52 किलो सोना और करोड़ों कैश! आयकर विभाग की रडार पर मामा

Trending news