Madhya Pradesh News: सागर की बंडा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर पर पड़े इनकम टैक्स के छापे में कई बड़े खुलासे हुए हैं. करोड़ों की संपत्ति से अलग पूर्व विधायक के घर में मगरमच्छ भी मिले. सूत्रों के मुताबिक राठौर ने इन मगरमच्छों को पालने के लिए अब तक 20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
Trending Photos
MP News: सागर के बंडा से भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के निवास पर छापेमारी में मिले मगरमच्छ के मामले में रविवार को बड़ा खुलासा हुआ है. भाजपा पूर्व विधायक के पास इतनी दौलत थी कि मगरमच्छों पर खर्च ही 20 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. राठौड़ के आवासीय परिसर में स्थित कुंड से वन विभाग ने शनिवार को दो और मगरमच्छों का रेस्क्यू किया. भाजपा पूर्व विधायक के यहां से अब तक चार मगरमच्छ मिल चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक, हरवंश सिंह राठौड़ ने मगरमच्छों के पालन पोषण पर 20 करोड रुपए खर्च कर दिए. राठौर 40 साल से मगरमच्छों को पाल रहा था. आयकर के छापे में राठौर के यहां से 14 किलो सोना और 3.8 करोड़ की नकदी के साथ मगरमच्छ मिले थे. वन विभाग की कार्रवाई जारी है. वन अमला मगरमच्छ सहित अन्य जानवरों और उनके बॉडी पार्ट्स की तलाश में जुटी है. शुक्रवार को वन अमले ने पूर्व विधायक के निवास से दो मगरमछ बरामद किये थे जिन्हें नोरादेही अभयारण्य की टीम ने रेस्कयू कर नदी में छोड़ दिया है.
अन्य जानवरों के अवशेष मिलने की संभावना
विधायक निवास पर बने टैंक की गहराई ज्यादा बताई जा रही है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें और मगरमछ हो सकते हैं. लिहाजा शनिवार को भी तलाशी अभियान जारी रही. इसके अलावा यहां अन्य जंगली जानवरों की खाल, नाखून, दांत सहित दूसरे कीमती बॉडी पार्ट्स होने की सम्भवना के मद्देनजर भी जांच पड़ताल जारी है. पूरे ऑपरेशन से मीडिया को फिलहाल दूर रखा गया है. कार्रवाई को लेकर अब तक वन विभाग ने कोई अभी आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!