महाकाल मंदिर में बदली भस्म आरती की व्यवस्था, अब लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारी, जानें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2598157

महाकाल मंदिर में बदली भस्म आरती की व्यवस्था, अब लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारी, जानें

mp news-श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति ने ऑफलाइन भस्म आरती के टिकट की प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव दिया है. इस प्रस्ताव के पास होने के बाद भक्तों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 

 

 महाकाल मंदिर में बदली भस्म आरती की व्यवस्था, अब लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारी, जानें

madhya pradesh news-उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती के लिए श्रद्धालुओं को अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ऑफलाइन भस्म आरती की अनुमति प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव दिया गया है. यह प्रस्ताव श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति ने दिया है. ऑफलाइन अनुमति के लिए एक दिन का समय लगता है. लेकिन अब इस प्रक्रिया को सरल किया गया है. 

ऑफलाइन भस्मआरती के अनुमति के लिए अब रोजाना शाम 7 बजे से 9 बजे तक मंदिर के काउंटर से फॉर्म मिलेंगे. 

अनुमति प्रक्रिया में बदलाव
महाकाल मंदिर प्रबंधक अनुकूल जैन ने बताया कि भस्म आरती की ऑफलाइन अनुमति के लिए बदलाव किया गया है. पहले इस प्रक्रिया में एक दिन का समय लगता था लेकिन अब इसे और सरल किया गया है. ऑफलाइन भस्मआरती की अनुमति के लिए अब शाम 7 बजे से 9 बजे तक मंदिर के काउंटर से ही श्रद्धालुओं को फॉर्म मिलेंगे. अब भस्म आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को लंबी लाइनों में लग कर इंतजार नहीं करना पड़ेगा

पहले अगले दिन मिलता था मौका
श्रद्धालु इन फॉर्म को भरकर रात 11 बजे तक जमा कर सकते हैं. इन फॉर्म जमा करने के बाद उपलब्ध सीटों के आधार पर तुरंत अनुमित दी जाएगी. अब श्रद्धालु उसी दिन सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल हो सकेंगे. पहले, अनुमित मिलने के बाद अगले दिन भस्मआरती में शामिल होने का मौका मिलता था. 

पहले ये थी ऑफलाइन बुकिंग की व्यवस्था
बता दें कि अब तक ऑफलाइन टिकट बुकिंग के लिए अब तक एक निश्चित समय था, श्रद्धालु देर रात तक लंबी कतारों में खड़े रहकर अपनी बारी आने का इंतजार करते थे. भस्म आरती के लिए अनुमति की ये लाइन एक दिन पहले सुबह 6 बजे से लगने के बाद भी देर रात तक लगती थी. भक्तों की इस परेशानी को दूर करने करते हुए अब मंदिर प्रशासन ने व्यवस्था करने फैसला किया है. अब से श्रद्धालुओं को देर रात तक लंबी लाइन में खड़ा होने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़े- जेल में बंद था पॉक्सो एक्ट का आरोपी, धोती के कपड़े से लगाई फांसी, इस बात से था परेशान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news