कुंभ जा रहे भाटापारा कांग्रेस MLA की कार का एक्सीडेंट, विधायक और उनका परिवार घायल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2597939

कुंभ जा रहे भाटापारा कांग्रेस MLA की कार का एक्सीडेंट, विधायक और उनका परिवार घायल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भाटापारा से कांग्रेस विधायक इंद्र साव और उनके परिवार के सदस्य यूपी के सोनभद्र जिले में एक दुर्घटना का शिकार हो गए. वे कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे तभी उनकी कार ट्रक से टकरा गई. 

 

कुंभ जा रहे भाटापारा कांग्रेस MLA की कार का एक्सीडेंट, विधायक और उनका परिवार घायल

Balodabazar Congress MLA Accident: महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जा रहे भाटापारा के कांग्रेस विधायक इंद्र कुमार साव और उनका परिवार उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सड़क हादसे का शिकार हो गया. वे कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में विधायक इंद्र साव और उनके परिवार के सदस्य घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. हादसा यूपी के सोनभद्र जिले के बहमनी थाना क्षेत्र में हुआ.

सोनभद्र में ट्रक से टकराकर हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में कांग्रेस विधायक इंद्र साव की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना रविवार सुबह 7 बजे की बताई जा रही है. विधायक और उनका परिवार कुंभ स्नान के लिए जा रहा था तभी कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई. इस हादसे में विधायक इंद्र साव और उनके परिवार के सदस्य घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे विधायक
जानकारी के मुताबिक विधायक इंद्र साव अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक इंद्र साव को हाथ में चोट लगी है. उनके पीएसओ को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी पत्नी और ससुराल वाले भी घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. इस हादसे के बाद विधायक इंद्र साव ने बताया कि उनके हाथ में चोट लगी है. उनके पीएसओ को गंभीर चोटें आई हैं. उनकी पत्नी और ससुराल वाले भी घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news