Chhattisgarh News: बिलासपुर में युवक सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गया. साइबर ठगों ने उसे ब्लैकमेल कर साढ़े 5 लाख रुपए हड़प लिए. युवक को एक लड़की ने न्यूड कॉल किया और अपनी बातों में फंसाकर उसके भी कपड़े उतरवा लिए. उसकी रिकॉर्डिंग कर ली और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है.
Trending Photos
Chhattisgarh News: बिलासपुर में युवक सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गया. साइबर ठगों ने उसे ब्लैकमेल कर साढ़े 5 लाख रुपए हड़प लिए. युवक को एक लड़की ने न्यूड कॉल किया और अपनी बातों में फंसाकर उसके भी कपड़े उतरवा लिए. उसकी रिकॉर्डिंग कर ली और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है.
सरकंडा थाना क्षेत्र के बैमा में रहने वाला किसान साइबर अपराध का शिकार हो गया. वैसे तो यह तरीका कोई नया नहीं है, जहां कथित युवती द्वारा टेलिफोनिक सेक्स के नाम पर ब्लैकमेल कर उगाही की जाती हो. इस बार बैमा में रहने वाले पेशे से किसान रोशन पटेल के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. 23 और 24 नवंबर को उनके मोबाइल नंबर पर कथित रूप से किसी लड़की का कॉल आया, जिसने इधर- उधर की बातचीत करने के बाद वीडियो सेक्स करने का ऑफर दिया. रोशन पटेल उसके झांसे में आ गया.
इस तरह हुई ठगी
इंस्टाग्राम में वीडियो कॉल के जरिए बातचीत के दौरान लड़की ने अपना अश्लील वीडियो चला दिया और इसका स्क्रीन रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद रोशन पटेल को धमकाने की कहानी शुरू हो गई. उसके कथित अश्लील वीडियो को तमाम सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी देकर उससे रुपयों की मांग की गई. लोकलाज के डर से रोशन पटेल ने दूसरी ओर से भेजे गए यूपीआई कोड के माध्यम से अलग-अलग किस्तों में कुल साढ़े पांच लाख रुपए ट्रांसफर भी कर दिए. जिसको लेकर सरकंडा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.
व्यापारी से ठगी के आरोपी गिरफ्तार
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के ही सरगुजा में पुलिस को छड़ व्यवसाई से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले दूसरे आरोपी को बनारस से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. दरअसल 6 महीने पहले ओडिशा के छड़ निर्माता व्यवसायी को कोयले के कारोबार में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा दे करोड़ों रुपए गबन के मामले में दर्ज मामले में फरार आरोपी गोधानपुर वसुंधरा विहार निवासी 46 वर्षीय सुजीत जायसवाल को पुलिस ने बनारस से गिरफ्तार किया है.