Himachal Pradesh Assembly Election Polls 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. सूबे में वोटिंग से पहले Zee News ओपिनियन पोल लेकर आया है, जिससे मालूम पड़ेगा कि पहाड़ी राज्य के लोग किस पार्टी को पसंद करते हैं और किसे वह मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. ये ओपिनियन पोल दर्पण ने किया है.
Trending Photos
Himachal Pradesh Assembly Opinion Poll 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटों पर 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित होंगे. वोटिंग से पहले Zee News ने ओपिनियन पोल किया है, जिसमें मालूम पड़ेगा कि प्रदेश की जनता किस पार्टी को सत्ता की चाबी सौंपना चाहती है. ओपिनियन पोल में हम बताएंगे कि किस सीट पर बीजेपी भारी है और किस सीट पर कांग्रेस भारी है. हिमाचल प्रदेश की हर सीट का ओपिनियन पोल हम आपको दिखाएंगे. बता दें कति हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी पैटर्न बदलने की बात कर रही है. यानी बीजेपी का दावा है कि वो सत्ता बरक़रार रखेगी. हिमाचल प्रदेश में 90 के दशक से अब तक ऐसा नहीं हुआ है कि कोई पार्टी लगातार दो बार सत्ता में रही हो. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 68 में ले 44 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी और कांग्रेस को 20 सीटें मिली थीं. 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत 38.47 प्रतिशत था जो 2017 में बढ़कर 48.8 प्रतिशत हो गया. प्रदेश में वोट शेयर के मामले में बीजेपी का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. जबकि 2017 में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 42.81 से घटकर 41.7 प्रतिशत हो गया. राज्य में 55.74 लाख से अधिक मतदाता हैं.