Advertisement
trendingPhotos2611188
photoDetails1hindi

59 साल का टीवी एक्टर 24 घंटे सैफ पर रखेगा नजर, सलमान-शाहरुख तो छोड़िए...अमिताभ बच्चन भी हैं इनके 'अंडर'

Saif Ali Khan Big Decision: सैफ अली खान 5 दिन बाद बेशक लीलावती अस्पताल से घर लौट आए हैं. लेकिन घर में हुए हमले का खौफ परिवार और उन पर कुछ इस कदर है कि एक्टर ने घर आने से पहले ही एक बड़ा फैसला ले लिया था. इस फैसले का खुलासा तब हुआ जब डिस्चार्ज के समय टीवी और फिल्मों में बेहतरीन काम कर चुके नामचीन एक्टर अस्पताल के बाहर और उनके घर पर स्पॉट हुए. चलिए आपको सैफ अली खान के उस फैसले के बारे में बताते हैं. 

 

सैफ का बड़ा फैसला

1/5
सैफ का बड़ा फैसला

चाकू से हमले के बाद सैफ अली खान ने परिवार और खुद की सेफ्टी के लिए अपनी सिक्योरिटी एजेंसी को बदल दिया है. सिक्योरिटी ब्रीच होने के बाद एक्टर ने अब रॉनित रॉय (59 साल) की सिक्योरिटी एजेंसी एस सिक्योरिटी एंड प्रोटक्शन को हायर किया है. इस  सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक रोनित रॉय हैं. सैफ और करीना के इस फैसले का खुलासा तब हुआ तब रॉनित लीलावती और सैफ के घर पर स्पॉट हुए.

 

नहीं रहा पुरानी एजेंसी पर भरोसा

2/5
नहीं रहा पुरानी एजेंसी पर भरोसा

सैफ का ये फैसला साफ तौर पर इशारा है कि इस खतरनाक हमले के बाद उनका पुरानी सुरक्षा एजेंसी पर भरोसा नहीं रहा. जिस वजह से वो अब हर एक कदम फूंक-फूंककर रख रहे हैं. लिहाजा सैफ और करीना ने ये फैसला सैफ के अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले ही ले लिया था. 

कई सेलिब्रिटीज को करते हैं प्रोटेक्ट

3/5
कई सेलिब्रिटीज को करते हैं प्रोटेक्ट

खास बात है कि रॉनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी बॉलीवुड के कई नामचीन सितारों को सुरक्षा प्रोवाइड करती है. इनमें अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, मिथुन चक्रवर्ती का नाम शामिल है. 

 

25 साल से दे रहे सुरक्षा

4/5
25 साल से दे रहे सुरक्षा

रॉनित की इस सिक्योरिटी एजेंसी को 25 साल हो गए हैं. इन्होंने साल 2000 में इसे ओपन किया था. ये बात उस वक्त की है जब आमिर खान 'लगान' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. 

लेते हैं मोटी रकम

5/5
लेते हैं मोटी रकम

तब रॉनित की एजेंसी ने ही एक्टर को सिक्योरिटी प्रोवाइड की थी. हालांकि रॉनित सिक्योरिटी देने की कितनी रकम लेते हैं इसकी तो जानकारी नहीं है. लेकिन इतना जरूर है कि ये रकम काफी मोटी होगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़