Advertisement
trendingPhotos2611157
photoDetails1hindi

Rahu Gochar 2025: शनि की राशि में राहु का गोचर इन तीन राशियों को कर देगा मालामाल, पैसों में डूब जाएंगे जातक

Rahu Gochar 2025: राहु ग्रह का इस साल मई में गोचर होने वाला है जोकि शनि की राशि में होगा, यह राशि परिवर्तन तीन जातकों को मालामाल कर देने वाला है.

मीन राशि से कुंभ राशि में

1/10
मीन राशि से कुंभ राशि में

राहु का राशि परिवर्तन 18 मई 2025 को होगा. इस दौरान राहू मीन राशि से कुंभ राशि में गोचर करेगा. साल के आखिर तक राहु शनि की राशि कुंभ में ही रहने वाला है. 

राहु और केतु

2/10
राहु और केतु

राहु और केतु हमेशा से वक्री गति से चलने वाले ग्रह हैं जिनका सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है. हालांकि, मीन से निकलकर कुंभ में गोचर करने जा रहा है जिससे कुछ राशि के जातक पर बहुत सुखद प्रभाव पड़ने वाला है.   

करियर-कारोबार में लाभ

3/10
करियर-कारोबार में लाभ

राहु के राशि बदलने से करियर-कारोबार में लाभ करा सकता है. भाग्य को प्रबल कर सकता है. आइए जानें ये तीन भाग्यशाली राशियां कौन कौन सी हैं जिनको इस गोचर का लाभ मिलने वाला है.  

मिथुन राशि (Gemini)

4/10
मिथुन राशि (Gemini)

राहु के राशि परिवर्तन से मिथुन राशि के जातकों को बड़े लाभ हो सकेंगे. रुके काम पूरे होंगे. भाग्य का भी पूरा साथ मिलेगा. नौकरी में तरक्की और व्यापार में बड़े मुनाफे से आत्मविश्वास बढ़ेंगा. पारिवारिक जीवन सुखमय हो सकता है. राहु की स्थिति जातक को अनेक लाभ देगी.   

मकर राशि के जातक

5/10
मकर राशि के जातक

मकर राशि के वो जातक जो शोध कार्यों में हैं उनको इस दौरान कार्य में बड़ी सफलताएं मिलने की उम्मीद है. नई कोशिशे कामयाब हो सकेंगी. जासूसी विभाग में काम करने वाले जातक बड़ी उपलब्धियां पा सकेंगे.  जातक की आर्थिक स्थिति सुधरने के आसार हैं.   

धनु राशि (Sagittarius)

6/10
धनु राशि  (Sagittarius)

धनु राशि के जातक को राहु के राशि गोचर से बड़े आर्थिक लाभ हो सकते हैं. इस गोचर से जातक को काम में असीम सफलताएं मिल पाएंगी. नई जिम्मेदारियां संभलनी पड़ सकती है. विदेशों में नौकरी करने की इच्छी पूरी हो सकती है. विदेश में जातक पढ़ाई करने का सपना पूरा होने की उम्मीद है.  

धनु राशि के जातक

7/10
धनु राशि के जातक

धनु राशि के जातक को राहु के राशि परिवर्तन से पारिवारिक जीवन में प्रेम बढ़ सकता है. जातक का दांपत्य जीवन सुखमय होने वाला है. अविवाहितों की शादी हो सकती है. जातक की कई चिंताएं समाप्त होंगी और कई शुभ समाचार सुनने को मिल सकेंगे. जातक का अपना मकान होने की भी संभावना है. सेहत संबंधी लाभ हो सकते हैं.   

मकर राशि (Capricorn)

8/10
मकर राशि (Capricorn)

राहु के राशि बदलने से मकर राशि के जातकों की चांदी होने वाली है. साल 2025 में मई के बाद का समय जातक के लिए बेहद सुखकारी होने वाला है. धन लाभ के योग हैं. धार्मिक कार्यों में शामिल हो सकेंगे. नौकरी और व्यापार में तरक्की के रास्ते खुलेंगे. सेहत को लेकर जातक को राहत मिल सकेगी. अटकी योजनाओं पर काम कर सकेंगे.  

मकर राशि के जातक

9/10
मकर राशि के जातक

राहु के राशि परिवर्तन के बाद मकर राशि के जातक जिस काम में हाथ डालेंगे उसके शुभ परिणाम मिल सकेंगे. पढ़ाई करने वाले जातकों को लेकर संभावना है कि वे शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां पाने में सफल होंगे. राहू के गोचर से जातक की यात्राओं में वृद्धि हो सकती है. इन यात्राओं का जातक को विशेष आर्थिक लाभ हो सकता है.  

10/10

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़